भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में शुक्रवार की सुबह एक बहुत ही मार्मिक हादसा हुआ। एक स्कूल वैन चालक सुनील साहू रोज की तरह ही बच्चों को सुबह स्कूल ले जा रहा था। सुनील को अचानक घबराहट महसूस हुई तो उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चों को गाड़ी से उतारकर सुरक्षित दूसरी वैन में स्कूल भेजा। इसके बाद वह घर जाने लगे और रास्ते में ही हार्ट अटैक से दम दोड़ दिया।
अंतिम समय में भी दिखाई समझदारी
जानकारी के अनुसार 27 साल के सुनील रोज की तरह आधा दर्जन बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे। रास्ते में घबराहट महसूस हुई तो उन्होंने लक्ष्मी टॉकीज के पास पानी पीया और एक वैन चालक को रोककर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए कहा। साथी वैन चालक जितेश तलरेजा के अनुसार सुनील की तबीयत खराब हुई तो वह लक्ष्मी टॉकीज के पास से घर जाने लगे। करीब 2 किमी आगे रेत घाट के पास तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने गाड़ी साइड कर सिर स्टीयरिंग पर रख लिया। कुछ देर बाद जब लोगों ने देखा तो पास स्थित चौकी के पुलिस कर्मियों ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भी सुनील को मृत घोषित कर दिया।
सुनील की 6 साल की बेटी
मृतक के बड़े भाई सतीश साहू के मुताबिक सुनील नई बस्ती टीला जमालपुरा में रहते थे। वह अपनी वैन से बिलाबोंग स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने का काम करते थे। सुनील की शादी 7 साल पहले बैरसिया निवासी रेखा से हुई थी। दोनों की 6 साल की बेटी परी है।