Bhopal. फिल्म घातक का वह सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें कात्या का रोल निभा रहे डैनी, नायक काशीनाथ के पिता का किरदार निभा रहे अमरीश पुरी को बीच सड़क पर कुत्ता बना देते हैं। भोपाल में ठीक इसी तरह का वाकया हुआ। आरोपियों ने बेखौफ होकर इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक के गले में कुत्ते को बांधने वाला पट्टा बांधकर उसे भौंकने कहा जा रहा है। वहीं बेतहाशा मारपीट से घबराया शख्स आरोपियों की कही बातें मान रहा है, माफी भी मांग रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक जा पहुंचा। अब मामले में भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी ने टीला जमालपुरा इलाके के टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं करने की बात सामने आई थी। इस मामले तीन मुस्लिम युवक समीर, साजिद और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है और उनके स्थान पर थाने की जिम्मेदारी प्रोबेशनर आईपीएस आयुष गुप्ता को दी गई है। आरोपियों पर NSA लगा दिया गया है और शाम को दो आरोपियों समीर और फैजान के घर तोड़ दिए गए।
यह भी पढ़ें
ऐसी घृणित सोच को कुचल देंगे
इस वीडियो पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैने वीडियो देखा है। यह बहुत गंभीर और अमानवीय है। किसी के भी साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच कर सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं गृहमंत्री ने बताया कि मामले में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 3 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 6 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुबह हमने कहा था कि 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके घर का अतिक्रमण चिन्हित कर तोड़ा जाएगा। ऐसी घृणित मानसिकता और सोच को ही हम कुचलने की कोशिश करेंगे। भोपाल में ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।
वीडियो देखें-
धर्मातरण के भी लगाए आरोप
इधर इस वीडियो में कुत्ता बनने वाले पीड़ित युवक ने बताया है कि आरोपी उसे धर्म बदलने के लिए दबाव बनाते थे। मांस खाने का भी दबाव बनाया जाता था। 9 जून को आरोपियों ने उसका अपहरण कर यह वीडियो बनाया था, बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धर्मांतरण करने कह रहे थे। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसने थाने में शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।