बिलासपुर में कुत्ते पर बार-बार एसयूवी चढ़ाने का वीडियो वायरल, पशु प्रेमी बोले- ऐसे इंसान पर हो कड़ी कार्रवाई

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बिलासपुर में कुत्ते पर बार-बार एसयूवी चढ़ाने का वीडियो वायरल, पशु प्रेमी बोले- ऐसे इंसान पर हो कड़ी कार्रवाई

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद रंग एसयूवी को चला रहा व्यक्ति एक कुत्ते पर बार-बार गाड़ी चढ़ाता नजर आ रहा है। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद इसका वीडियो वायरल होने लगा और पशु प्रेमियों के साथ-साथ आम लोग भी ऐसा कृत्य करने वालो कारचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 



कुत्ते को दिलाया इलाज




कमर के निचले हिस्से में बार-बार गाड़ी चढ़ाए जाने से कुत्ते की हड्डियां टूट चुकी हैं। पशुप्रेमी उस कुत्ते को लेकर विटरनरी डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। पशु चिकित्सक ने बताया कि अमानवीयता के कारण कुत्ते की कई हड्डियां टूटी हैं, बेइंतहां दर्द के चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज दिया गया है साथ ही उसे ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बस्तर में ग्रामीण इलाकों में अब भी स्कूलों में पड़े हैं ताले, नाराज स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन



  • क्या हो सकती है कार्रवाई




    पालतू पशुओं पर इस प्रकार की क्रूरता का आरोप सिद्ध होने पर व्यक्ति को सजा का भी प्रावधान है। फिलहाल व्यक्ति पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो सकता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायत तो नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद कारचालक की तलाश शुरु होने की संभावना है। 



    लोग दे रहे कड़ी प्रतिक्रिया




    इस घटना से जुड़े वीडियो में लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि इंसानियत मर चुकी है और लोगों में क्रूरता भर गई है। देखिए बिलासपुर के चांटीडीह में एक व्यक्ति कुत्ते पर बार-बार गाड़ी चढ़ा रहा है। कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ऐसे क्रूर व्यक्ति पर।



    अक्सर नहीं होती कार्रवाई




    मूक पशुओं पर अत्याचार के ज्यादातर मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं होती। इससे पहले भी पशु क्रूरता से जुड़े मामलो में पुलिस ने महज खानापूर्ति के तौर पर मामले दर्ज किए थे, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो पाई। जबकि पशु प्रेमी संगठन लगातार पशुओं के साथ की जाने वाली क्रूरता को लेकर आवाज उठाते रहते हैं।  


    repeatedly trampled by SUV Cruelty to dog Bilaspur News बिलासपुर न्यूज़ वीडियो हुआ वायरल बार-बार suv से रौंदा कुत्ते से क्रूरता video went viral
    Advertisment