बुरहानपुर में शिक्षकों ने बच्चों से घूस में लिया कड़कनाथ मुर्गा, स्कूल में ही की शराब और मुर्गे की पार्टी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बुरहानपुर में शिक्षकों ने बच्चों से घूस में लिया कड़कनाथ मुर्गा, स्कूल में ही की शराब और मुर्गे की पार्टी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Burhanpur. भारतीय समाज में गुरु को ब्रम्हा, विष्णु और महेश की संज्ञा दी जाती है लेकिन बुरहानपुर से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसने शिक्षक के सम्मानजनक ओहदे को भी शर्मसार कर दिया है। बुरहानपुर के खकनार ब्लॉक के सोनुद गांव में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूल में शिक्षकों द्वारा स्कूल में ही शराब और मुर्गे की पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। मामला कलेक्टर के सामने आने के बाद उन्होंने शिक्षकों को सस्पैंड कर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। 



रिश्वत में मांगा था कड़कनाथ मुर्गा



स्कूल की कुछ छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षकों ने कुछ बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने के बदले रिश्वत में कड़कनाथ मुर्गे की डिमांड की। बच्चों के परिजनों ने मुर्गा दे दिया तो शिक्षकों ने पौने तीन बजे ही छुट्टी की घंटी बजवा दी। इसके बाद मध्यान्ह भोजन की रसोई में कड़कनाथ मुर्गे को पकवाया गया। शराब की बोतलें मंगवा ली गईं। इसके बाद मुर्गे की कुज्जियां तोड़ते और शराब के प्याले छलकाते हुए पार्टी का वीडियो बन गया और वायरल भी हो गया। 



अक्सर शराब के नशे में पहुंचते हैं स्कूल




स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं रानी अनार, दीपाली मोहन समेत ग्रामीण पवन पवार ने खुलकर शिक्षकों की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं। स्कूली बच्चों के साथ गालीगलौज करते हैं। इनके स्कूल आने का कोई समय भी निर्धारित नहीं है। अब गांव वाले ऐसे शराबी शिक्षकों को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं। 



कलेक्टर ने किया निलंबित




बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल के सामने जब यह मामला आया तो उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर को इस प्रकार कलंकित होने नहीं दिया जाएगा। संबंधित टीचरों को सस्पैंड कर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी करेंगे। बता दें कि उक्त शिक्षकों के नाम नवल राठौर, अरुण पंधारे और सिखराम पवार है। 


MP News MP न्यूज़ कलेक्टर ने किया सस्पैंड स्कूल में की शराब-मुर्गे की पार्टी घूस में लिया कड़कनाथ मुर्गा collector suspended liquor-chicken party in school Kadaknath chicken taken in bribe