धार में जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस एमएलए हीरालाल अलावा ने खोया आपा, समस्या बता रही महिलाओं से परेशान होकर युवक पर झल्लाए

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
धार में जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस एमएलए हीरालाल अलावा ने खोया आपा, समस्या बता रही महिलाओं से परेशान होकर युवक पर झल्लाए

Dhar. धार के मनावर से कांग्रेस के विधायक और जयस के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल अलावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक युवक से मोबाइल छीनते और उस पर झल्लाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मनावर के ग्राम करौली का है, जहां विधायक अलावा गोशाला के भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे। यहां जलसंकट से जूझ रही महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और सवालों की बौछार कर दी। महिलाओं के आरोपों और सवालों का वीडियो गांव का ही एक युवक बना रहा था। महिलाओं के सवालों की बौछार से विधायक हीरालाल अलावा इतने झल्ला गए कि वीडियो बना रहे युवक पर झपट पड़े, उसका हाथ पकड़कर खींचा और वीडियो न बनाने के लिए धमकाने लगे। विधायक की झल्लाहट इतनी ज्यादा थी कि लग रहा था कि वे युवक पर हाथ ही उठा देंगे। 



क्षेत्र में है गंभीर जल संकट के हालात




दरअसल मनावर के करौली और आसपास के गांवों में गर्मी के दिनों में हर साल जलसंकट के हालात बनते हैं। 5 साल तक विधायक रहते हुए अलावा ने इस पर कोई ध्यान न हीं दिया। ऐसे में क्षेत्रीय जनता का रोष स्वाभाविक था। लोगों का कहना है कि वे बार-बार विधायक को अपने क्षेत्र में बुलाकर समस्या से रूबरू कराना चाहते थे, लेकिन उन्हें समय मिला है तो अब, जबकि चुनाव सर पर आ चुके हैं। इसी बात से नाराज क्षेत्रीय महिलाओं ने उनका घेराव कर दिया था। लेकिन माननीय विधायक सवालों से इतना चिढ़ गए कि उन्होंने अपना गुस्सा वीडियो बना रहे युवक पर निकाल दिया। 




  • यह भी पढ़ें


  • जबलपुर नहीं आ रहे प्रधानमंत्री मोदी लेकिन संस्कारधानी को देंगे बड़ी सौगात, अमित शाह और नड्डा भी लगाएंगे प्रदेश का फेरा



  • बीजेपी ने की निंदा



    कांग्रेस विधायक का यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोग भी हैरान हैं। उनका मानना है कि वे अपनी मूलभूत समस्याओं को विधायक के सामने नहीं रखेंगे तो किसके सामने रखेंगे। वहीं बीजेपी इस वीडियो को लेकर विधायक की निंदा कर रही है। बीजेपी नगर महामंत्री कैलाश कुमार ने कहा कि यह कांग्रेस विधायकों का घमंड है, जो जनता को अपने आगे कुछ नहीं समझता। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय जनता विधायक हीरालाल अलावा के इस व्यवहार का बदला जरूर लेगी और बीजेपी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाएगी। 



    लाड़ली बहना बनाम नारी सम्मान योजना



    चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा कर सत्ता पाने को लेकर लालायित है, भाजपा लाडली बहना योजना के नाम पर एक एक हज़ार रु महिलाओं के खाते में डाल कर ओर राशि बढ़ाने की बात कर सत्ता में वापसी के पूरे प्रयास कर रही है वही कांग्रेस पार्टी प्रदेश में लोगों में भाजपा के विरोध में लहर बता कर हनुमान जी की गदा पूजन के साथ ही धार में हनुमान जी को आदिवासी बताकर सत्ता में आकर नारी सम्मान योजना के माध्यम से एक एक हज़ार रु हर माह सहित कई वादे कर रही है।


    Dhar News धार न्यूज़ Jayas and Congress leaders vented their anger on the youth MLA Hiralal Alawa हीरालाल अलावा जयस और कांग्रेस नेता युवक पर निकाला गुस्सा