Indore. इंदौर में अपने हुस्न के जाल फंसाकर एक निजी कंपनी के मालिक को ब्लैकमेल करने वाली महिला अब खुद ब्लैकमेलिंग के मामले में फंस चुकी है। आरोप है कि महिला ने पहले अपने हुस्न के जाल में फंसाकर व्यापारी से शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए से उतार दिया। परेशान होकर जब व्यापारी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसने नवंबर 2022 में उस पर रेप का केस भी दर्ज करा दिया। रेप केस वापस लेने के एवज में उसने 30 लाख रुपयों की डिमांड कर दी। परेशान होकर सारे सबूतों के साथ व्यापारी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद महिला फरार है।
जब तक जिंदा हो, डिमांड पूरी करनी पड़ेगी
निजी कंपनी मालिक राहुल शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि झूठे रेप केस में फंसाने के बाद महिला धमकियां दे रही थी कि वह जब तक जिंदा रहेगा, उसे उसकी हर डिमांड पूरी करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करने पर वह बार-बार उसे जेल भिजवाएगी। व्यापारी ने बताया कि साल 2021 में घर के सामने रहने वाली महिला बीवी की गैरहाजिरी में उसके घर आई थी, उसने उससे दोस्ती का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद जब नजदीकियां बढ़ गईं तो दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गए। फिजिकल होने के बाद महिला व्यापारी के पैसों से लाखों रुपए की ज्वैलरी खरीदने लगी। राहुल ने उसके खर्च उठाना बंद कर दिए तो उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। जब राहुल शर्मा ने परेशान होकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसने लसूड़िया थाने में राहुल पर रेप का केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
- यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट से मिली जमानत
इस मामले में करीब 3 महीने बाद राहुल को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। लेकिन इसके बाद भी महिला राहुल से मिलने की कोशिशें करती रही। जहां कहीं राहुल शर्मा जाता, महिला उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच जाती। महिला ने राहुल से रेप केस वापस लेने के लिए 30 लाख रुपए की डिमांड की थी। इस बीच उसने विजय नगर थाने में उसके खिलाफ धमकाने और परेशान करने की शिकायत भी दर्ज करा दी। इस मामले में राहुल शर्मा अग्रिम जमानत ले आया। इसके बाद उसने सारे सबूत इकट्ठा कर महिला के खिलाफ लिखित शिकायत कर दी। शिकायत की पूरी जांच करने के बाद पुलिस ने ब्लैकमेलर महिला के खिलाफ लसूड़िया थाने में मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर होने के खबर लगने के बाद से ही महिला फरार है।
वीडियो भी बना लिए थे
राहुल ने बताया कि महिला का शुरू से ही उसके पैसों पर पूरा ध्यान था, इसलिए उसने फिजिकल होते वक्त उसके अंतरंग वीडियो भी बना लिए थे। वह यह चाहती थी कि राहुल अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर ले, लेकिन इस बात से राहुल ने साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद वह उसे अंतरंग वीडियो दिखाकर पैसे हड़पने लगी थी। राहुल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि महिला ने अब तक उसके पैसों से करीब 4.5 लाख की ज्वैलरी दिला चुका था, इसके अलावा उसने करीब 3 लाख रुपए भी उसके एकाउंट में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद भी उसका पेट नहीं भर रहा था।