इंदौर में जैन, खाती, सिंधी, राजपूत समाज के बाद अग्रवाल समाज ने मांगे टिकट, सभी समाज लगा रहे उपेक्षा का आरोप

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में जैन, खाती, सिंधी, राजपूत समाज के बाद अग्रवाल समाज ने मांगे टिकट, सभी समाज लगा रहे उपेक्षा का आरोप

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों से अलग-अलग समाज एकजुट होकर अपने लोगों के लिए टिकट मांग रहा है। समाज की बैठकों में फैसला लिया जा रहा है कि जो भी पार्टी अपने समाज के लोगों को टिकट दें, उन्हीं के लिए वोटिंग करें, भले ही वह किसी भी दल से हो। ऐसे में इन चुनाव में समाज आधारित वोटिंग होने की संभावना बढती जा रही है और इसके लिए दोनों ही राजनीतिक दलों पर दबाव बढ़ने लगा है। समाज के संतुलन को देखते हुए टिकट बांटने की एक नई कवायद दोनों ही दलों में हो रही है। इंदौर में जैन, खाती, सिंधी, राजपूत जैसे समाज के बाद अब मंगलवार को अग्रवाल समाज ने बैठक कर यह फैसला लिया है कि वह उन्हीं को समर्थन देंगे तो उनके समाज वालों को टिकट देगा।



अग्रवाल समाज बोला हमारे इंदौर में एक लाख मतदाता



इंदौर में 26 लाख से ज्यादा मतदाता है। अग्रवाल समाज के सौ संगठनों की हुई संयुक्त बैठक में कहा गया कि प्रदेश में 30 लाख मतदाता अग्रवाल समाज के हैं और इसमें इंदौर में एक लाख है, जिसमें से भी 30 हजार अकेले विधानसभा तीन में हैं निर्णायक तौर पर है। राजनीतिक दल हम समाजजनों की उपेक्षा कर रहे हैं, जो भी हमारे समाज वालों को टिकट देगा, उन्हें अब समर्थन करेंगे। बैठक में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, किशोर गोयल, कुलभूषण मित्तल  सांजय बांकडा, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल , राजेश गर्ग, शिव जिंदल, संजय मंगल, विजय जाजोदिया, अमिताभ सिंघल, संदीप आटो, त्रिलोक गोयल आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जब कांग्रेस में शहराध्यक्ष पद के लिए विवाद था, तब अग्रवाल समाज ने खुलकर अरविंद बागड़ी के नाम की पैरवी की थी और पद मांगा था। 



publive-image



राजपूत समाज इंदौर में हमारे पांच लाख मतदाता



इसके पहले दो सितंबर को इंदौर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार हुई थी। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा राजपूत समाज की घोर उपेक्षा पर गहन चिंतन किया गया। इस दौरान आए पूर्व महाराजाओं और समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक दलों पर नाराजी जताई। वक्ताओं ने सभी दलों को चेतावनी दी कि राजपूत समाज को नीचे धकेलकर आगे बढ़ने का प्रयास नहीं करें,अन्यथा पूरे देश में विरोध शुरू हो जाएगा। बैठक सिरोही के पूर्व महाराजा महाराव रघुवीरसिंह सिरोही के मुख्य आतिथ्य एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर की अध्यक्षता में हुई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयसिंह परिहार ने कहा कि अविभाजित म.प्र. में किसी समय में 150 विधायक राजपूत समाज के थे और अर्जुनसिंह एवं दिग्विजयसिंह राजपूत विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री भी बने।



जहां राजपूत ज्यादा वहां दें हमे टिकट, देपालपुर से भी मांगा टिकट



समाज पदाधिकारियों ने कहा कि अब हालात बदल गए हैं। इंदौर जिले में राजपूत समाज के 5 लाख से अधिक मतदाता हैं, लेकिन आज तक इंदौर लोकसभा से किसी राजपूत को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। देपालपुर में भी सबसे ज्यादा राजपूत मतदाता हैं, लेकिन वहां से भी अब तक किसी राजपूत को टिकट नहीं दिया गया है। विधानसभा में भी हमारी उपेक्षा हो रही है। हम चाहते हैं कि राजपूत बहुल सीटों पर समाज के उम्मीदवारों को मौका दिया जाना चाहिए। टिकट मिलेगा तो उन्हें जिताने की गारंटी भी हमारी है। 



इधर खाती समाज ने मांगे टिकट, इंदौर में राउ अहम



कुछ दिन पहले खाती समाज के पदाधिकारी भी भोपाल जाकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान व चुनाव प्रबंध कमेटी संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर से मिले थे। इन्होंने इंदौर, भोपाल, देवास, शाजापुर, राजगढ़ में खाती समाज के वोट निर्णायक होने की बात कहते हुए एक-एक सीट मांगी थी। उल्लेखनीय है कि इंदौर में राऊ समाज खाती समाज का गढ है लेकिन यहां बीते चुनाव में भी मधु वर्मा को टिकट दिया था और इस बार भी उन्हीं का घोषित किया गया है जिससे समाज में नाराजगी है। पहले जीतू जिराती खाती समाज के होकर यहां चुनाव लड़ चुके हैं। अब वह कालापीपल (शाजापुर) पर नजर रखे हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौधरी, मनोहर मंडलोई, अश्विन पटेल, ओमप्रकाश आर्य व अन्य शामिल थे।



जैन समाज पहले ही कर चुका है मांग, सिंधी समाज की भी मांग



जैन समाज भी पहले ही दोनों ही दलों से टिकट की मांग कर चुका है। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं से यह मिल रहे हैं। जैन समाज इस बार बीजेपी से टिकट मांग रहे टीनू जैन के साथ ही कांग्रेस से टिकट मांग रहे अक्षय बम और स्वप्निल कोठारी दोनों को सपोर्ट कर रहा है। उधर सिंधी समाज भी टिकट की मांग कर रहा है, इसमें बीजेपी की ओर से सांसद शंकर लालवानी का नाम भी विधानसभा चार के लिए चल रहा है तो वहीं कांग्रेस से राजा मंधवानी का नाम दौड़ में शामिल है। सिंधी समाज इंदौर में 50 हजार मतदाता अपने होने की बात कह रहा है।


Indore News इंदौर न्यूज Societies need tickets opinion polling is being done by holding meetings support will be given to the one who gives ticket समाजों को चाहिए टिकट मीटिंग कर हो रही रायशुमारी जो देगा टिकट उसे समर्थन