जबलपुर में रेलवे की नौकरी का दिया झांसा और फिर तंत्र-मंत्र कर की लाखों की ठगी, पुलिस गिरफ्त में बंगाली बाबा जावेद

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में रेलवे की नौकरी का दिया झांसा और फिर तंत्र-मंत्र कर की लाखों की ठगी, पुलिस गिरफ्त में बंगाली बाबा जावेद

Jabalpur. जबलपुर में अधारताल पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर एक शख्स से 30 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में तांत्रिक बंगाली बाबा को गिरफ्तार किया है। उसका असली नाम जावेद अली है। आरोप है कि बाबा बंगाली ने प्रदीप लियो नाम के शख्स को पहले रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख ऐंठे, जब नौकरी नहीं लगी तो घर में मौत का साया होने की दहशत दिखाई और तंत्र-मंत्र, उतारा करने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। बाद में शिकायतकर्ता को रेलवे में संविदा नियुक्ति का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। उक्त शख्स जब वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचा तो उसे लेटर के फर्जी होने की बात पता चली, जिसके बाद उसने पुलिस कंप्लेंट कर दी। 



गड़े धन का भी दिया था लालच




सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि प्रदीप लियो नाम के शख्स ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था कि जावेद अली नाम का व्यक्ति जादू-टोना कर रेलवे में नौकरी दिलवाने, गड़ा धन निकालने और घर में मौत का साया होने की दहशत दिखाकर अब तक 30 लाख रुपए ठग चुका है। इसके अलावा रेलवे में नौकरी का एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया था। शिकायत की जांच करने पर आरोप सही पाए गए जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • विदिशा में छेड़छाड़ से तंग आकर बेटी ने दे दी थी जान, अब कार्रवाई न होने पर पिता ने भी की खुदकुशी, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप



  • और भी हैं बाबा के शिकार




    पुलिस ने बताया कि प्रदीप लियो के अलावा सुरेंद्र साहू नाम के शख्स को भी बाबा ने ठगा है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को की है। आरोप है कि बाबा बंगाली ने बाजार से पीतल की मूर्ति खरीदी और उसे जमीन में गड़ाकर फर्जी ढंग से गड़ा धन निकालने का दावा किया और ठगी की थी। इस मामले में अभी जांच चल रही है। 



    पैसे मांगे तो लोन चुकता करा लिया



    शिकायतकर्ता प्रदीप लियो ने बताया कि जब उसने बाबा से पैसे वापस मांगे तो उसने फिर झांसा दे दिया। बाबा ने अपनी पत्नी के नाम एक मकान होने की बात कही , उसने कहा कि मकान पर 6 लाख का लोन लिया है। यदि वह लोन चुका देता है तो वह मकान की रजिस्ट्री उसके नाम कर देगा। प्रदीप उसकी बातों में आ गया और करीब 6 लाख रुपए का लोन भी चुका दिया लेकिन इसके बाद भी बाबा ने मकान की रजिस्ट्री ही नहीं की। 


    Jabalpur Crime News बाबा बंगाली जावेद नौकरी-गड़े धन का झांसा ठग तांत्रिक गिरफ्तार Baba Bengali Javed जबलपुर क्राइम न्यूज़ job-cheating money Thug Tantrik arrested
    Advertisment