/sootr/media/post_banners/de08cbf348a06065a5568e30c1fc990cce36f089df93cca1c5025d4923903790.jpeg)
JANGIR. जांजगीर-चांपा के अकलतरा डकैती का मामला सामने आया है। शनिवार (17 जून) की देर रात एक मकान में 5 नकाबपोश घुसे और कमरे में सो रही महिला की नींद खुल जाने पर उसे चाकू दिखाकर मार देने की धमकी दी। इसके बाद आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए कैश और सोने का मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, सोने की अंगूठी और अन्य जेवरात, चांदी की पायल, बिछिया एवं सिक्का सहित लगभग साढ़े आठ लाख के जेवरात सहित 10 लाख रुपए की डकैती कर फरार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी।
रसोई के दरवाजे से घर में घुसे चोर
जानकारी के अनुसार अकलतरा के गुरु घासीदास मोहल्ला नगर के वार्ड-5 स्थित में शिक्षक किशोर देवांगन के दो मंजिला मकान में नीचे उनकी मां और भाई रहते हैं। ऊपर उनका परिवार रहता है। शनिवार (17 जून) की देर रात घर के पीछे के पेड़ में चढ़कर पांच नकाबपोश डकैतों ने साड़ी बांधकर उनके घर की बाउंड्रीवॉल पार कर ली। बाउंड्रीवॉल के पास रखी कुर्सी से वे लोग नीचे उतर गए। घर के पीछे रसोई के दरवाजे में लगे हुए सिटकनी को उखाड़ दिया। एक अन्य दरवाजे के कुंदे को उखाड़ने के बाद घर के अंदर घुसे। शिक्षक किशोर देवांगन के भाई राजू देवांगन के कमरे के सामने की सिटकनी लगाने के बाद उनकी मां त्रिवेणी बाई देवांगन के कमरे के दरवाजे में लगी हुई सिटकनी को खोलकर अंदर घुस गए। आहट सुनकर त्रिवेणी बाई देवांगन जाग गईं। महिला को चाकू दिखाकर उसके मुंह को तकिया से दबा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वह खामोश हो गई तो डकैतों ने अलमारी के अंदर लॉकर में रखे नकद और गहने पार कर दिया।
ये भी पढ़ें...
बागबाहरा मेंचर्च के फादर को बंधक बनाकर लूटे सवा लाख रुपए
वहीं, दूसरी ओर बागबाहरा में बंदूक की नोक पर तीन नकाबपोशों द्वारा दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह घटना मुख्य मार्ग एनएच 353 पर जनपद कार्यालय के समीप हुआ। लुटेरे चर्च परिसर में घुस गए और चर्च के फादर को बंधक बनाकर लगभग 1.20 लाख रुपए लूट ले गए। पीड़ित फादर ने बताया कि लूट उस समय हुई जब वे घर में थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नगर में रविवार (18 जून) की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे तीन अज्ञात नकाबपोशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मुख्य मार्ग पर स्थित कैथोलिक चर्च में रहने वाले चर्च के फादर वर्गीस को बंधक बनाया और घर के आलमारी में रखे एक लाख बीस हजार रुपए नगद ले गए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us