राजस्थान के करौली में कर्मचारी की बेटी की शादी में भात चढ़ाने पहुंचा पूरा थाना, भर आईं पिता का आंखें, सवा लाख का मायरा दिया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान के करौली में कर्मचारी की बेटी की शादी में भात चढ़ाने पहुंचा पूरा थाना, भर आईं पिता का आंखें, सवा लाख का मायरा दिया

KARAULI. राजस्थान के करौली में पुलिस थाने में तैनात कर्मचारी (लांगरी) की बेटी की शादी में भात (मायरा) चढ़ाने के लिए पूरा थाना पहुंच गया तो कर्मचारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कर्मचारी की बेटी की शादी में पुलिसकर्मियों ने भात भरा। पुलिस के इस सामाजिक सरोकार की खूब चर्चा है और लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।



जानकारी के अनुसार, करौली में मासलपुर थाना पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने थाने में तैनात कर्मचारी की बेटी के विवाह में भात देकर आर्थिक मदद की। पुलिसकर्मियों ने सवा लाख रुपए का भात चढ़ाया। इस भात की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।



publive-image



... तो कर्मचारी क आंखों से छलके खुशी के आंसू



मासलपुर थाने के थानाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में थाने का पूरा स्टाफ कर्मचारी नरोत्तम कश्यप की बेटी मंजू की शादी का भात लेकर पहुंचा था। जब कर्मचारी नरोत्तम ने पूरे स्टाफ को देखा तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। नरोत्तम कश्यप की बेटी मंजू की शादी 23 जून को हुई।कर्मचारी नरोत्तम सुन और बोल नहीं सकते। कर्मचारी नरोत्तम की पत्नी का देहांत हो चुका है और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मासलपुर थाना अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह सहित पूरा स्टाफ नरोत्तम की बेटी की शादी में पहुंचा था। इस दौरान सभी ने लगभग सवा लाख से अधिक राशि एकत्रित कर लांगरी की बेटी का मायरा भरा।



ये भी पढ़ें...






भात के रूप में भेंट किया ये सामान



हेड कॉन्स्टेबल परमजीत सिंह और दीपक सैनी ने बताया कि शादी का निमंत्रण मिलते ही पुलिस स्टाफ ने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया और सवा लाख से अधिक की राशि एकत्रित कर ली। इससे लांगरी की बेटी को भात के रूप में डबल बेड, गद्दा, तकिया, बेडशीट, सोफा सेट, टेबल, फ्रिज, एलईडी, टीवी, अलमारी, वाशिंग मशीन, मिक्सी, प्रेशर कुकर, कूलर, सिलाई मशीन व बर्तन सहित अन्य सामग्री भेंट की गई।



हर व्यक्ति को करना चाहिए मदद- एसपी



पुलिस स्टाफ ने जब भात चढ़ाया तो यह देख कर्मचारी नरोत्तम सहित अन्य परिजनों की आंखें नम हो गईं। ऐसी पहल को लेकर एसपी ममता गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार का सामाजिक सरोकार हर व्यक्ति के अंदर आ जाए, तो सभी समाज से गरीबी-अमीरी का भेदभाव कम हो सकता है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Karauli News करौली समाचार Social concern of Karauli police the entire police station reached to give  Bhat marriage of daughter of police station employee करौली पुलिस का सामाजिक सरोकार पूरा थाना पहुंचा भात देने थाने के कर्मचारी की बेटी की शादी