कटनी में ईओडब्ल्यू ने मारा सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापा, लाखों की नगदी और जेवरात बरामद, करोड़ों का आसामी निकला मैनेजर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कटनी में ईओडब्ल्यू ने मारा सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापा, लाखों की नगदी और जेवरात बरामद, करोड़ों का आसामी निकला मैनेजर

Katni. मध्यप्रदेश में ईओडब्ल्यू की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। आज गुरुवार को कटनी में ईओडब्ल्यू की टीम ने जिले के सहकारी सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के ठिकानों पर छापे डाले। राय के घर से टीम को करीब साढ़े 9 लाख रुपए नगद, आधा किलो सोने के जेवरात, कई किलो चांदी समेत कृषि और गैर कृषि भूमि के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा बैंक एफडी और दो फोर व्हीलर समेत 8 वाहन भी बरामद किए गए हैं। करीब दो दशक की नौकरी में अनिल राय के घर से अपनी आय से कई गुना संपत्ति एजेंसी को मिली है। 



ईओडब्ल्यू डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि अनिल राय कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक के पद पर है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जो जांच परीक्षण में सही पाई गई। अदालत से सर्च वारंट जारी करवाकर अनिल राय के कटनी स्थित पन्ना मोड़ आवास पहुंची। वहां कोई नहीं था। इसके बाद पैतृक निवास देवरीकला में दबिश दी गई। कई साल तक अनिल रीठी समिति में सेल्समैन के पद पर रहे हैं और वर्तमान में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • अब दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर निशाना, जिहाद का मतलब समझने की जरूरत का किया था ट्वीट, नरोत्तम ने किया पलटवार



  • बताया गया कि छापे के दौरान ईओडब्ल्यू को टीम को अनिल राय के घर से लाखों का कैश, कई लग्जरी गाडियां, कई एकड़ जमीन और प्लाट की रजिस्ट्रियां और गोल्ड सिल्वर के जेवरात मिले हैं। परिवार के सदस्यों के दर्जन भर बैंक खातों का भी पता चला हैं। जिनकी जांच जारी हैं।  




    बताया जाता है कि अनिल राय कटनी जिले में लंबे समय से पदस्थ हैं। उनकी कार्यप्रणाली संदिग्ध रही हैं। कई बार उनके खिलाफ चना की कालाबाजारी के आरोप लगते रहे। उनके खिलाफ कई विभागीय जांच भी लंबित हैं। किसानों ने भी अनिल के खिलाफ भोपाल मुख्यालय तक कई शिकायतें की थी। अब ईओडब्ल्यू गहराई से पूरी पड़ताल कर रहा हैं।


    Katni News EOW raided cash and jewelery worth lakhs recovered Cooperative Assistant Society Manager Anil Rai ईओडब्ल्यू ने मारा छापा लाखों की नगदी और जेवरात बरामद सहकारी सहायक समिति प्रबंधक Anil Rai कटनी news