खंडवा में कमलनाथ ने फिर अधिकारियों को दे डाली चेतावनी, कहा- कल के बाद परसों आता है, किसने किया जुर्म, किसे ठिकाने लगाना है समझ लें

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खंडवा में कमलनाथ ने फिर अधिकारियों को दे डाली चेतावनी, कहा- कल के बाद परसों आता है, किसने किया जुर्म, किसे ठिकाने लगाना है समझ लें

Khandwa. मध्यप्रदेश में मौसम चुनावी है, सरकार समय के गर्भ में पल रही है। संभवतः अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में गर्भस्थ सरकार का पांचवां माह चल रहा है। पांचवे महीने का गर्भ मां के पेट में जिस तरह लात मारने लगता है उसी तरह मध्यप्रदेश की चुनावी बयार में नेता सियासी लातें चला रहे हैं। शुक्रवार को खंडवा पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हरसूद में बीजेपी नेताओं और अधिकारियों को एक बार फिर चेतावनी दे डाली, उन्होंने अपना तकिया कलाम कल के बाद परसों आता है वाला डायलॉग बोलकर अधिकारियों को आगाह कर दिया। 







  • यह भी पढ़ें 



  • भोपाल में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा कल से, बोले- नहीं बांटेंगे रुद्राक्ष, आयोजक मंत्री ने कहा घर-घर जाकर देंगे






  • पाप का घड़ा भर चुका है- कमलनाथ







    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश अवैध उत्खनन का प्रदेश बन चुका है। एमपी अपराध में पहली रैंक पर है। ऐसी हालत कर दी है बीजेपी ने मध्यप्रदेश की। उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान की झूठ की मशीन चलती है, अब तो डबल स्पीड से चल रही है। सरकार के आखिरी 5 माह बचे हैं। ऐसे में ये सोचते हैं कि धड़ाधड़ घोषणाएं करने से इनके पाप धुल जाएंगे। लेकिन इनके पाप का घड़ा भर चुका है। 





    अधिकारियों को दी चेतावनी







    पूर्व सीएम कमलनाथ बोले कि हरसूद के लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है। पहले यह विकास और व्यापार का केंद्र था, लेकिन आज इसकी हालत खराब है। आज यह कुपोषण की राजधानी बन चुका है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि अधिकारी सुन लें, कल के बाद परसों भी आता है। किसने जुर्म किया, किसे ठिकाने लगाना है वे समझ लें। अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं है, 2030 का मॉडल है। 





    कमलनाथ ने खंडवा में आयोजित जनसभा में बिरसा मुंडा जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों के हित में काम करने वाली पार्टी रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 20 सालों में आदिवासियों के साथ छलावा किया है। इसलिए इस बार प्रदेश का आदिवासी समाज सरकार बदलने के मूड में है। 



    कमलनाथ Kamal Nath Khandwa News खंडवा न्यूज़ State Congress Committee Chief Birsa Munda Jayanti प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ बिरसा मुंडा जयंती