खंडवा में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, लाखों की चपत लगाकर दुल्हन परिवार समेत हुई लापता, थाने पहुंची बारात ने की शिकायत

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खंडवा में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, लाखों की चपत लगाकर दुल्हन परिवार समेत हुई लापता, थाने पहुंची बारात ने की शिकायत

Khandwa. खंडवा में पूरी बारात समेत दूल्हा पुलिस के पास पहुँच गया। हुआ यूं कि जिस घर पर बारात पहुँची वहाँ ताला लगा मिला। दुल्हन अपने पूरे परिवार के साथ बारात पहुँचने के पहले घर पर ताला लगा कर चंपत हो गई थी। छानबीन में पता चला ये घर जिन्होंने किराये पर लिया था, वो तो दो दिन पहले ही यहां से चले गए। ये पता चलते ही पूरे बारातियों के होश फाख्ता हो गए। मकान मालिक को बुलाकर घर खुलवाया तो पूरा घर खाली मिला। पूरी बारात खंडवा में थाने में दुल्हन और उसके परिवार की शिकायत लेकर पहुँचे । पुलिस मामले की जाँच की बात कह रही है।



फूट-फूटकर रोया दूल्हा



‘दीपक संग पूजा’ की इबारत लिखा पर्चा जिस बस पर लगा था, उसी से इंदौर जिले के बेटमा के पास लीलेड़ीपुरा से बारात खंडवा आई थी। बस पर शाहरुख खान और काजोल की फ़िल्म का नाम ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी लिखा था। लेकिन इन दिलवालों को बगैर दुल्हन के ही लौटना पड़ा। दुल्हन और उसके परिजनों के लापता होने के बाद पूरी बारात रामेश्वर पुलिस चौकी पहुंच गई। लीलेड़ीपुर के दीपक परमार का रिश्ता खंडवा की पूजा से हुआ। जब ये बारात लेकर यहां पहुंचे तो पूरी कहानी ही बदल गई। इस पूरे घटनाक्रम के बीच दूल्हा फूट-फूटकर रोया। दूल्हे दीपक का कहना है करीब 70 हजार रुपए फोन पे किए था, वहीं 10 हजार रुपए के कपड़े भी दिलाए थे। दूल्हे ने दुल्हन को एक बार देखा है, जबकि फोन पर इसलिए बात नहीं हो पाई क्योंकि उसे ये बताया गया था कि दुल्हन के पास मोबाइल नहीं है।




  • यह भी पढ़ें 


  • शहडोल के पकरिया गांव की करीब 200 महिलाएं हैं लखपति, ग्राम सरकार में भी महिलाओं का वर्चस्व, इन्हीं से संवाद करेंगे पीएम मोदी



  • शादी की तैयारियों में 3 लाख हो गए खर्च



    इस पूरे मामले से बाराती भी हैरान हैं। उनका कहना है कि बारात लेकर हम दुल्हन के घर पहुंच गए थे, वहां पूरी कहानी बदल गई। दुल्हन पक्ष ने हमें जो आधार कार्ड बताए गए थे, वो भी फर्जी निकले हैं। इन्होंने बताया कि घर पर शादी की सभी रस्में हुईं। माता पूजन, हल्दी, मंडप सहित सभी रस्में की गईं। गांव वालों को खाना खिलाया। खुशियों भरे घर से प्रोसेशन निकाला गया। दूल्हे को दुल्हन लाने के लिए विदाई दे दी गई। 3 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च शादी पर करने के बाद भी दूल्हा अब बिन दुल्हन के जाने को मजबूर है।



    दुल्हन के पिता ने बोला था- मेरा बाप मर गया



    ये रिश्ता दीपक परमार के साथ पीथमपुर की कंपनी में काम करने वाले दीपक पाटीदार और उसकी पत्नी माया ने करवाया था।  रिश्ता करवाने वाले दीपक का कहना है कि खंडवा के बीड़ में रहने वाले उसके फूफा ससुर ने ये रिश्ता बताया था। हमने फोन पर बात की और रिश्ता तय करा दिया था। अब फूफा ससुर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा। मुझे दुल्हन के पिता परसराम यादव ने एक दिन पहले फोन लगाकर कहा था कि मेरे पिता का निधन हो गया। 5 दिन बाद बारात लेकर आना। लेकिन, बारात इसलिए लाए क्योंकि फ्रॉड की आशंका थी। यहां नहीं आने पर बाद में दुल्हन पक्ष ये भी कह सकता था कि हमारी गलती नहीं है, तुम लोग ही बारात लेकर नहीं आए।



    पुलिस कर रही जांच




    ये पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस भी जांच की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि दूल्हा पक्ष की शिकायत के बाद टीमों को एक्टिव कर दिया है। साइबर टीम की मदद भी ली जा रही है। लुटेरी दुल्हनों व उनकी गैंग के हमारे रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। अक्सर शादी नहीं होने से परेशान लोग लुटेरी दुल्हन के शिकार हो जाते हैं । प्रदेश में कई जगह से इस तरह की खबरे आती रहती हैं ।  अब खंडवा के इस मामले ने फिर ऐसी गैंग सक्रिय होने के सबूत दिए हैं। इस तरह की गैंग के निशाने पर युवा हैं, इसलिए उन्हें संभलकर रिश्ता तय करना चाहिए।


    Robber bride gang खंडवा न्यूज़ Khandwa News थाने पहुंची बारात बारात आने पर लापता दुल्हन लुटेरी दुल्हन गैंग procession reached police station missing bride on arrival of procession
    Advertisment