खरगोन में सरकारी जमीन पर कब्जा कर तानी अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, द सूत्र की CM हेल्पलाइन खबर का हुआ असर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खरगोन में सरकारी जमीन पर कब्जा कर तानी अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, द सूत्र की CM हेल्पलाइन खबर का हुआ असर

प्रकाश कर्मा, Khargone. द सूत्र ने आम आदमी का धोखा देने वाले, उसकी गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले और झूठे सब्जबाग दिखाकर आशियाना बेचने वाले रसूखदार बिल्डर्स के खिलाफ कॉमनमेन हेल्पलाइन शुरू की थी। इस हेल्पलाइन के जरिए प्रमुखता से उठाई गई एक खबर का असर हुआ है। खरगोन के कसरावद में कॉलोनाइजर मिश्रीलाल शाह द्वारा सरकारी जमीन पर बिना अनुमति काटी गई अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। 



खबर का हुआ असर




इस अवैध कॉलोनी का नाम सांवरिया बिहार है, शिकायतकर्ता अनीश खान ने इस मुद्दे को द सूत्र की हेल्पलाइन पर उठाया। जिसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई थी। दो माह तक तहसीलदार की अदालत में मामला चला, जिसके बाद अब जाकर सरकारी जमीन पर तानी गई अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • शिवपुरी में अंत्येष्टि-अनुग्रह राशि की लालच में 26 जिंदा लोग घोषित हुए मृत, 26 के सामने खुदको जिंदा साबित करने की चुनौती



  • अब तक एफआईआर का इंतजार




    बता दें कि खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने इस कसरावद दौरे के दौरान एसडीएम को भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे, मगर आज तक भूस्वामी के खिलाफ एफआईआर नहीं हो पाई है। वहीं जिन लोगों ने कॉलोनी के प्लाट खरीदे उनसे भूमि खाली कराई जा चुकी है, लेकिन इसके एवज में उन्होंने कॉलोनाइजर को जो लाखों में रकम दी थी, वह उन्हें अभी तक वापस नहीं मिली है। 



    कॉलोनाइजर पर कठोर कार्रवाई का इंतजार




    कॉलोनाइजर मिश्रीलाल शाह द्वारा ठगे गए उन सैकड़ों प्लाटधारियों को अब न्याय का इंतजार है। जिसने उन्हें अवैध रूप से बनाई हुई कॉलोनी में झूठे सब्जबाग दिखाकर प्लाट बेच दिए। जिनकी जिंदगी की गाढ़ी कमाई कॉलोनाइजर के पास अटकी हुई है। 



    वीडियो देखें- 




    अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर हेल्पलाइन की खबर का हुआ असर सूत्र की कॉमनमेन हेल्पलाइन bulldozer on illegal colony effect of news of helpline Sutra's commonmen helpline