खरगोन में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लूटे डेढ़ लाख, गोली लगने से पंप कर्मचारी हुआ घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खरगोन में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लूटे डेढ़ लाख, गोली लगने से पंप कर्मचारी हुआ घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

Khargone. खरगोन में महेश्वर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने पहले पेट्रोल भरवाया और फिर पेट्रोल पंप पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली के छर्रे लगे हैं, फायरिंग के बाद लुटेरे पेट्रोल पंप के दफ्तर पहुंचे और एक से डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज बरामद कर अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • इंदौर में भूमाफिया दीपक मद्दा पर नौवीं एफआईआर, त्रिशला सोसायटी में सदस्य का प्लाट हड़पकर भाई को दे दिया



  • पूरा प्लान बनाकर आए थे लुटेरे




    लुटेरों ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया है उसे देखकर यही लग रहा है कि वे काफी समय से इस लूट की प्लानिंग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्त में जुटी है। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही पुलिस पिछले 15 दिनों के फुटेज भी खंगाल रही है, उसे यकीन है कि लुटेरों ने वारदात से पहले पंप की कई दिन तक रेकी भी की होगी। पेट्रोल पंप संचालक आशीष चौरसिया ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ-साथ पंप पर मौजूद तीन लोगों से लूट की। लूट की रकम 1 से डेढ़ लाख रुपए के आसपास हो सकती है। 



    घायल जितेंद्र ने बताया कि वह ओम साईं एंड फिलिंग पेट्रोल पंप पर काम करता है, वह अपने नोजल मशीन के पास खड़ा हुआ था। तभी दो बाइक पर करीब 4 बदमाश आए और पूछताछ के बाद फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। जितेंद्र ने बताया कि गोली के दो तीन छर्रे मुझे लगे थे, हाथ पर लगा छर्रा तो मैने वहीं निकाल लिया था लेकिन पैर और उंगली पर भी छर्रे लगे हैं, जिन्हें डॉक्टर निकालेंगे। उधर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


    खरगोन न्यूज़ Khargone News 1.5 लाख लूट ले गए लुटेरे पेट्रोल पंप पर लूट फायरिंग के बाद लूट robbers took away 1.5 lakh loot loot at petrol pump Loot after firing