Mandla. मंडला से सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इन दिनों राहुल गांधी पर जमकर निशाने साध रहे हैं। कुलस्ते आजकल अपने बयानों को लेकर खासी चर्चा में भी रहते हैं। कुलस्ते बीजेपी की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने मंडला पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव मदारी के जैसा है। देश और प्रदेश के लिए उनका कोई भी विजन समझ नहीं आता है। वे बोले कि देश के लोग अब समझदार हो चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि अब वे देश के लोगों के सामने झांसेबाजी कर पाएंगे।
2018 के परिणाम से सावधान हो गई है जनता
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि साल 2018 में भी कांग्रेस के नेता आए थे और प्रदेश के लोगों को झूठे ख्वाब दिखाए थे। चुनाव को प्रभावित किया, लेकिन इस बार हम इन सब चीजों पर सावधानी रखेंगे, ताकि प्रदेश के लोगों को झांसे देकर, प्रलोभन देकर उनका इस्तेमाल कांग्रेस न कर पाए। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब जनता, दलितों और आदिवासियों के लिए काफी विकास कार्य कराए हैं। यही कारण है कि पूरा आदिवासी समाज बीजेपी के पक्ष में खड़ा है।
दमोह कलेक्टर से 2 साल पहले भी हुई थी स्कूल की शिकायत, NCPCR के अध्यक्ष ने किया खुलासा, विवाद में ओवैसी ने भी मारी एंट्री
पहले दिया था भूतबाधा का बयान
इससे पहले जबलपुर में कुलस्ते ने कहा था कि राहुल गांधी क्या कहते हैं, कुछ समझ नहीं आता। जिस तरह किसी पर भूत प्रेत चढ़ जाते हैं, कुछ ऐसा ही राहुल गांधी आजकल कर रहे हैं। वे क्या बोलते हैं, क्या समझाना चाहते हैं, कुछ भी समझ नहीं आता। बता दें कि यहां वे राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि गांधी नेहरू परिवार ने इतने सालों तक देश पर राज किया, यही कारण है कि देश की यह हालत है।
बजरंग दल की तुलना कर दी थी सांप से
वहीं कर्नाटक चुनाव के दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने बजरंग दल की तुलना सांप से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि सांप यूं ही किसी को नहीं काटता, जब तक कि उसको छेड़ा न जाए। कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा करके उन्हें नाराज कर दिया है।
मंडला में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने राहुल गांधी पर फिर की टिप्पणी, इस बार मदारी से कर दी तुलना, बोले- उनका कोई विजन समझ नहीं आता
Follow Us
Mandla. मंडला से सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इन दिनों राहुल गांधी पर जमकर निशाने साध रहे हैं। कुलस्ते आजकल अपने बयानों को लेकर खासी चर्चा में भी रहते हैं। कुलस्ते बीजेपी की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने मंडला पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव मदारी के जैसा है। देश और प्रदेश के लिए उनका कोई भी विजन समझ नहीं आता है। वे बोले कि देश के लोग अब समझदार हो चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि अब वे देश के लोगों के सामने झांसेबाजी कर पाएंगे।
2018 के परिणाम से सावधान हो गई है जनता
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि साल 2018 में भी कांग्रेस के नेता आए थे और प्रदेश के लोगों को झूठे ख्वाब दिखाए थे। चुनाव को प्रभावित किया, लेकिन इस बार हम इन सब चीजों पर सावधानी रखेंगे, ताकि प्रदेश के लोगों को झांसे देकर, प्रलोभन देकर उनका इस्तेमाल कांग्रेस न कर पाए। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब जनता, दलितों और आदिवासियों के लिए काफी विकास कार्य कराए हैं। यही कारण है कि पूरा आदिवासी समाज बीजेपी के पक्ष में खड़ा है।
पहले दिया था भूतबाधा का बयान
इससे पहले जबलपुर में कुलस्ते ने कहा था कि राहुल गांधी क्या कहते हैं, कुछ समझ नहीं आता। जिस तरह किसी पर भूत प्रेत चढ़ जाते हैं, कुछ ऐसा ही राहुल गांधी आजकल कर रहे हैं। वे क्या बोलते हैं, क्या समझाना चाहते हैं, कुछ भी समझ नहीं आता। बता दें कि यहां वे राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि गांधी नेहरू परिवार ने इतने सालों तक देश पर राज किया, यही कारण है कि देश की यह हालत है।
बजरंग दल की तुलना कर दी थी सांप से
वहीं कर्नाटक चुनाव के दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने बजरंग दल की तुलना सांप से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि सांप यूं ही किसी को नहीं काटता, जब तक कि उसको छेड़ा न जाए। कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा करके उन्हें नाराज कर दिया है।