रायसेन में CM शिवराज ने बांटे लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र, बहनों की सेना बनाने का ऐलान, फ्लैक्स से नदारद रहे पूर्व मंत्री

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रायसेन में CM शिवराज ने बांटे लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र, बहनों की सेना बनाने का ऐलान, फ्लैक्स से नदारद रहे पूर्व मंत्री

Raisen, पवन सिलावट. मध्यप्रदेश में अपनों के विरोध और आयातित काँग्रेसी नेताओं के खुले भ्रष्टाचार से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैरान और परेशानियों से जूझ रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं जोरों पर हैं कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी को फतह मिलना मुश्किल है। ऐसे में शिवराज सिंह दिनरात मेहनत कर हर उस विधानसभा में दस्तक दे रहे हैं जहाँ से जीत मुश्किल है और इसलिए शिवराज सिंह सिलवानी विधानसभा में लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां महज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और शिवराज सिंह चौहान ही बैनर पोस्टर में दिखाई दिए, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह की फोटो कहीं नहीं दिखाई दी। वहीं रामपाल सिंह भी पूरे कार्यक्रम में मंच पर भी नजर नहीं आए।  





लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र हुए वितरित





रायसेन जिले के बम्होरी दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी किया, साथ ही सिलवानी विधानसभा सहित जिले भर को 328 करोड़ के सौगातें प्रदान कीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष कार्यक्रम में मौजूद थे। 







  • यह भी पढ़ें



  • जबलपुर शराब सिंडिकेट पर पर्दा डालता रहा आबकारी विभाग, EOW ने पकड़ा करोड़ों के राजस्व का नुकसान, 5 दुकानों पर एक साथ कार्रवाई






  • बनेगी बहनों की सेना





    सीएम शिवराज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मप्र की 1 करोड़ 25 लाख बहनांे के खाते में सालाना 15 हजार करोड़ रुपये जायेंगे। 13 जून को कार्यक्रम के जरिए किसानों के खातों में 21 सौ करोड़ रुपये ब्याज माफी के डाले जायेंगे, साथ ही किसानों की बीमा की राशि भी डाली जाएगी। सीएम बोले कि आगे से मेधावी छात्राओं को ई स्कूटी दी जाएगी, हमारी कोशिश महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है । सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी महिलाओं को स्वसहायता समूह में शामिल करें, ताकि इनके जरिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसके बाद सीएम ने हर गांव में 11 और 21 बहनों की सेना बनाए जाने का भी ऐलान किया। जो गांव के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी निगरानी करेगी। 





    यह सौगातें दी







    सीएम शिवराज सिंह ने यहां कहा कि मेडिकल में भांजियों की फीस मामा भरेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प गरीबी दूर करना है, बहनों को सशक्त बनाना है। इसी के साथ सीएम ने सभी महिलाओं को बीजेपी का साथ देने का संकल्प भी दिलाया। सीएम ने बम्होरी सुल्तानगंज को तहसील बनाने और बम्होरी को नगर परिषद बनाने का ऐलान भी मंच से कर दिया। साथ ही सीएम ने यहां 30 बिस्तरों वाला अस्पताल बनवाने की भी घोषणा कर दी है। 



     



    Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना CM शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan रामपाल सिंह Army of Sisters Rampal Singh बहनों की सेना