रायसेन में कृषि मंत्री के मनाने से भी नहीं माने किसान, वार्ता विफल, अपने नाम का मतलब समझाते रहे मंत्री, किसानों ने भोपाल कूच किया

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रायसेन में कृषि मंत्री के मनाने से भी नहीं माने किसान, वार्ता विफल, अपने नाम का मतलब समझाते रहे मंत्री, किसानों ने भोपाल कूच किया

पवन सिलावट, RAISEN. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय किसान मजदूर संघ के एक बड़े किसान आंदोलन ने सरकार की नींद उड़ा दी है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर नर्मदापुरम और रायसेन जिले के सैकड़ों की संख्या में किसान इस आंदोलन में भाग लेने भोपाल राजधानी तक पदयात्रा पर निकले हैं। बीते दिनों से नरसिंहपुर जिले से शुरू हुए किसान मार्च का पड़ाव गुरुवार को रायसेन जिले के बरेली पहुंचा। इस बड़े किसान आंदोलन की भनक लगते ही सरकार ने इन किसानों की समस्याओं को सुनने और इनसे तालमेल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल को बरेली आंदोलित किसानों से वार्ता करने के लिए भेजा। 



भाषणबाजी से नाराज किसानों ने की बीच में नारेबाजी



बरेली पहुँच कर कृषि मंत्री कमल पटेल सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए अपने नाम तक का अर्थ किसानो को समझाते नजर आए, लेकिन उनकी बात का आंदोलित किसानों पर कोई असर नहीं हुआ। हद तो तब हो गई जब नाराज किसानों ने मंत्री के सामने ही नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन का रूख भोपाल राजधानी की ओर चलने का इशारा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कृषि मंत्री भोपाल रवाना हो गए। इधर किसान नेताओं ने आज की वार्ता को विफल बताते हुए इस आंदोलन को किसान कर्ज माफी की मांग करते हुए भोपाल राजधानी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली तक ले जाने की बात कही। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, NSA की कार्रवाई को दी चुनौती, नोटिस जारी



  • कर्जमाफी का दावा झूठा



    किसान नेताओं ने बताया कि उनकी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है जिसमें मुख्य मांग कर्ज माफी है। किसान नेताओं ने बताया कि कृषि मंत्री मंच से कह गए की हमने 85 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं इसके बाद वह खुशहाली की जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन जब मीडिया ने किसानों से बात की तो हकीकत इसके बिलकुल विपरीत थी किसानों ने कहा कि हमारा कर्ज माफ नहीं हुआ है मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के बड़े बड़े वादे मंचो पर ही सुनाई देते है शासन की योजनाओं के लाभ नहीं मिल रहा।



    किसान जिन 22 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने उन विषयों पर कोई बात नहीं कि वह सरकार की योजनाओं को गिनाते रहे, जिससे नाराज किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी और भोपाल चलो के नारे लगा दिए , किसानों ने कहा की जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली तक भी जाने के लिए तैयार है, जिससे यह वार्ता विफल रही और मंत्री को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।


    Kisan Andolan talks failed farmers marched to Bhopal one point demands including loan waiver Agriculture Minister's speech किसान आंदोलन वार्ता विफल किसानों ने भोपाल कूच किया कर्जमाफी समेत सूत्रीय मांगें कृषि मंत्री की भाषणबाजी