JAIPUR. राजस्थान में भी डाक विभाग ने 10वीं के अंकों के आधार पर डाक विभाग में 2031 पदों पर भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी के इन पदों पर 29 हजार से ज्यादा वेतन मिलेगा। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 23 अगस्त है। दसवीं पास अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन देने इंडिय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए भी हरियाणा के उम्मीदवार कड़ी चुनौती के रूप में सामने आ सकते हैं। डाक विभाग केंद्रीय विभाग है और इसकी भर्ती में भारत के हर राज्य के उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इस भर्ती में भी मध्यप्रदेश जैसा हाल न हो जाए।
यह हुआ मध्यप्रदेश में
दरअसल मध्यप्रदेश में हुई डाक विभाग की भर्तियों में हरियाणा के अभ्यर्थियों को बड़ी तादाद में सिलेक्शन मिल गया। इसके पीछे बड़ी वजह यह थी कि कोरोना काल में हरियाणा शिक्षा विभाग ने 10वीं में जनरल प्रमोशन तो दिया ही था, साथ में परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 100 में से 100 फीसदी नंबर थोक में बांट दिए थे। अब ऐसे उम्मीदवार डाक विभाग की भर्ती में मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों पर भारी पड़े। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ज्यादातर पदों पर हरियाणा के उम्मीदवारों ने बाजी मार ली।
- यह भी पढ़ें
40 वर्ष की है उम्र सीमा
डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए 18 से 40 वर्ष की एज लिमिट रखी है। आरक्षित वर्ग, महिला और दिव्यांगों को आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों का वेतन 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तय किया गया है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थियों को डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार को होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए पंजीयन करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों को बताई गई जगह पर अपलोड करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट करना होगा। भरा हुआ फार्म उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे। समय-समय पर दिए जाने वाले नोटिफिकेशन को वेबसाइट पर चैक करना होगा।