राजस्थान में बिपरजॉय तूफान से बीसलपुर में आया पानी, कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से बांध का गेज 5 सेमी. बढ़ा, कई बांध लबालब

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में बिपरजॉय तूफान से बीसलपुर में आया पानी, कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से बांध का गेज 5 सेमी. बढ़ा, कई बांध लबालब

JAIPUR. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान में पहली बार लोगों को मानसून से पहले बाढ़ देखने को मिली है। इस चक्रवात के कारण प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में हुई भारी बारिश से बांधों में भी पानी आना शुरू हो गया। जयपुर, अजमेर की लाइफ लाइन कहे बीसलपुर बांध में भी सोमवार (19 जून) को पानी पहुंच गया है। इस कारण बांध का गेज 5 सेमी. तक बढ़ गया है। ये पानी बांध के कैचमेंट एरिया में हुई करीब 120 मिमी. बारिश से आया।



सिरोही, जालोर और पाली के दर्जनभर बांध लबालब



जलसंसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही, जालोर, पाली के छोटे-बड़े करीब एक दर्जन बांध पिछले दो दिन में लबालब हो गए। इन बांध में पानी स्टोरेज की क्षमता 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से कम और कुछ बांधों की क्षमता इससे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही का भूला बांध का गेज 3.20 से 7.62 आरएल मीटर पर आ गया। इसी तरह यहां बना भूटरी 0 से 6.47, टोकरा 1.22 से 9 और वेस्ट बनास बांध में भी पानी आने से बांध का गेज बढ़ा है।



इसके अलावा जालौर का बाण्डी सेणधरा, चांवरचा, वणधर बांध भी 70 से 100 फीसदी तक भर गए हैं। पाली जिले के दांतीवाड़ा, मूंठाना, केसूली, कोट और सेली की नाल बांध फुल हो गए। इन बांधों में पानी स्टोरेज की क्षमता 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से कम है।



ये भी पढ़ें...






बीसलपुर बांध में जयपुर-अजमेर में 5 दिन की सप्लाई के बराबर पानी आया



बीसलपुर बांध में भी पानी आने से इसका गेज 5 सेमी. बढ़ गया। बांध का गेज 312.78 से बढ़कर 312.83 पर पहुंच गया। ये पानी जयपुर, अजमेर के अलावा टोंक के कुछ हिस्से के लिए अगले 5 दिन तक की सप्लाई के बराबर है। वर्तमान में इन तीनों शहरों में रोजाना पानी की सप्लाई करने से बांध का गेज रोजाना एक सेमी. कम हो रहा है। अमूमन बांध में पानी की इतनी आवक मानसून के मिड यानी अगस्त के माह में होती है, जब त्रिवेणी नदी 3 मीटर या उससे ऊपर के लेवल पर बहती है।



सीकर में आज भी बारिश की संभावना



बिपरजॉय के कारण सीकर में लगातार तीसरे दिन भी बादलों की आवाजाही जारी है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में सोमवार (19 जून) को भी बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं बीते चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सीकर के नीमकाथाना में 18 एमएम दर्ज की गई।



रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान जयपुर संभाग के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। ऐसे में सीकर में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार भी करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। सीकर में इस तूफान का असर 20 जून तक रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ रहने पर तापमान में बढ़ोतरी होगी।


जयपुर अजमेर लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पहुंचा पानी राजस्थान में बिपरजॉय का असर जयपुर समाचार राजस्थान न्यूज Jaipur Ajmer Life Line water reached Bisalpur dam Jaipur News Rajasthan News Effect of Biparjoy in Rajasthan