JAIPUR. पीएम नरेंद्र मोदी की पिछले महीने राजसमंद और आबू की यात्रा के बाद से इस क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में आमजन के बीच हैं और अपनी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं। उनका सबसे ज्यादा फोकस उदयपुर, बांसवाड़ा और डुंगरपुर पर रहा। वहीं बीजेपी भी गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने के बाद अब उदयपुर में उनका विकल्प तलाशने में जुटी है।
सीएम गहलोत आमजन से मिले
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरे में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर पर फोकस किया और इस दौरान आमजन के बीच भी गए। लोगों से उनकी परेशानियां जानी। इसके लिए सीएम ने महंगाई राहत के कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की और अन्य आयोजनों में भी भाग लिया। तमाम कवायद के दौरान उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर पर सीएम का फोकस ज्यादा देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें...
इस क्षेत्र में पिछली बार पिछड़ गई थी कांग्रेस
सीएम गहलोत की ओर से किए गए चार जिलों के दौरे में देखा जाए तो कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से पिछड़ गई थी। इन जिलों में 19 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 7 और बीजेपी के पास 9 सीटें हैं। वहीं दो सीटें बीटीपी और एक सीट निर्दलीय के पास है। इसी आंकड़े को देखते हुए कांग्रेस इन विधानसभा सीटों में इजाफा करना चाहती है। इसी के चलते सीएम इस क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले हैं।