RATLAM. रतलाम में एक युवक ने परेशान होकर सुसाइड का अजीब तरीका अपनाया। उसने सुसाइड नोट में लिखा-'दोस्तो मेरी मौत की तारीख आज फिक्स है, क्योंकि मैं प्यार में ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गया हूं...। युवक ने सुसाइड से पहले ऐसे चार वीडियो बनाए थे। और सोमवार (12 जून) को रात में फांसी लगा ली। इस घटना के चारों वीडियो और सुसाइड नोट बुधवार (14 जून) को सामने आया।
अपनी गैस एजेंसी के गोदाम में लगाई फांसी
रतलाम के जावरा क्षेत्र के ढोढर में रहने वाले रवि परमार (32) ने सुसाइड कर लिया। उसके पिता जगदीश परमार ढोढर के उप सरपंच हैं। रवि इकलौता बेटा था। रवि की ढोढर में सांवरिया नाम से गैस एजेंसी है। इसी एजेंसी के गोदाम में ही उसने फांसी लगाई। उसने पहले बहन अन्नू को मैसेज भेजा कि 'आज मेरी जिंदगी का आखिरी दिन है।' उसके माता-पिता एक सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। जब वे लौटे तो बहन ने उन्हें मैसेज दिखाया। इसके बाद वे गोदाम पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें...
सुसाइड से पहले बनाए 4 वीडियो
सुसाइड से पहले रवि ने 52 सेकेंड, 3 मिनट 4 सेकेंड, 1 मिनट 2 सेकेंड और 24 सेकेंड के चार वीडियो बनाए। वीडियो में रवि ने प्रेमिका के पति, जेठ और ससुर पर पैसों के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। वीडियो में रवि के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। रवि ने 18 दिन पहले ही उसने अपने दोनों बेटों का मुंडन संस्कार समारोह धूमधाम से मनाया था।
चार वीडियो में क्या कहा जानें
पहला वीडियो- हेलो दोस्तो, पुलिस प्रशासन भी ध्यान दें, जिला अधिकारी भी ध्यान दें और कलेक्टर साहब और एसपी साहब भी ध्यान दें। आज मैं अपने जीवन की हकीकत बयां करने जा रहा हूं। मेरे जीवन में एक औरत आई थी, जिसका नाम किरण (परिवर्तित नाम) था। मुझे पता नहीं था कि ये सब मिलकर मुझे बदनाम करना और मेरे पैसे लूटना चाहते हैं। पवन सोलंकी, रितेश सोलंकी और कैलाश सोलंकी ने मुसझे 20 लाख रुपए लूट लिए और मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं बार-बार पैसों के लिए।
मैंने ऐसा नहीं समझा था कि मेरे साथ ऐसी घटना घटेगी। मगर मेरे साथ बहुत बुरी घटना घट चुकी है। मैं जिंदगी से परेशान हो गया हूं उनको पैसे दे देकर। थक चुका हूं जिंदगी से, इसलिए अब आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार पवन सोलंकी, रितेश सोलंकी और कैलाश सोलंकी रहेंगे। मेरे मरने के बाद प्रशासन से एक ही निवेदन है कि मुझे इंसाफ जरूर दिलाए।
मैं मरने से पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर करूंगा, लेकिन हो सकता है कि मैं ऐसा ना कर पाऊं। हो सकता है कि किसी दोस्त को भेज दूं।
मैं अपने घरवालों से क्षमाप्रार्थी हूं कि मैं ये कदम उठाने जा रहा हूं। मेरे यार दोस्त तुम परेशान मत होना। तुम्हारा भाई अगले जन्म में फिर तुमसे मिलेगा और मेरी जान मेरी अंतिमबाला तुम भी लोड मत लेना। तुमने हमेशा मुझे सच बताया है। लेकिन क्या करूं मुझे भी बहुत पछतावा हो रहा है। अगले जन्म में भले ही मिलूंगा तुमसे। ठीक है, बाय।
प्रशासन अवश्य ध्यान दीजिए, मुझे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है। मैं ब्लैकमेलिंग से बहुत परेशान हो चुका हूं, इसलिए जान दे रहा हूं।
दूसरा वीडियो- हां दोस्तो, आज मैं ये भी बताने जा रहा हूं, ऑलरेडी मैंने अपनी सारी बात एक लेटर में लिख दी है, सुसाइट नोट में। फिर भी मैं एक बार और बताना चाहता हूं कि मेरे साथ जो हुआ वो दोबारा किसी के साथ न हो। इतना ध्यान रखें।
तीसरा वीडियो- हां दोस्तो, हमने अपनी मौत की तैयारी कर ली है। दाढ़ी बनवा चुके हैं। अब कुछ ही घंटे और बचे हैं मेरे जीवन के। जीवन में परेशानी सबको आती है, लेकिन ब्लैकमेलिंग परेशानी ऐसी है कि कुछ नहीं कह सकते। इन दोनों के आगे परेशान हो गया मैं।
मेरी मौत के जिम्मेदार ये दोनों ही रहेंगे। ये मैं अपने होशहवास में कह रहा हूं। क्योंकि किसी की चाकू घोपकर हत्या करो, गोली मारो या किसी को मरने पर मजबूर करो, बराबर है। इसलिए मेरी मौत के जिम्मेदार ये दोनों ही रहेंगे।
चौथा वीडियो- हां दोस्तो, जिस समय का मुझे इंतजार था वो समय आज आ गया है। मेरी मौत की तारीख आज फिक्स हो चुकी है। क्योंकि मैं ब्लैकमेलिंग से बहुत परेशान हो गया हूं। अभी भी मुझे रास्ते में ब्लैकमेल किया गया। फिर बोला गया कि पैसे देना है कि नहीं देना, नहीं तो तुझे बलात्कार के केस में फंसवा देंगे। तुझे बदनाम कर देंगे। तेरे से सबकुछ छीन लेंगे।
ये पवन सोलंकी और रितेश सोलंकी से मैं परेशान हो गया हूं। इसलिए अब मैं जान देने जा रहा हूं। मेरी मौत का कारण ये दोनों ही हैं। अगर मेरे मरने के बाद भी इन दोनों को सजा ना हो तो मुझे ऐसे कानून पर धिक्कार रहेगी। ठीक है। मुझे न्याय पर हमेशा विश्वास रहा है और मुझे न्याय जरूर मिलेगा।