रतलाम में कांग्रेस MLA के सामने खुलकर सामने आई गुटबाजी, बीजेपी नेताओं को बताया बहरूपिया, मीडिया पर भी उठाई उंगली

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रतलाम में कांग्रेस MLA के सामने खुलकर सामने आई गुटबाजी, बीजेपी नेताओं को बताया बहरूपिया, मीडिया पर भी उठाई उंगली

आमीन हुसैन, RATLAM. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को रतलाम का प्रभारी नियुक्त किया है। बीते रोज वे जावरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां अलग-अलग गुटों द्वारा बनाए गए 3 मंचों ने कांग्रेस की गुटबाजी की पोल खोलकर रख दी। मंच से विधायक पटेल ने कांग्रेसियों से एकजुटता का आह्वान किया। मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को आपा नहीं खोना चाहिए, यहां मीडिया के कैमरे हैं, इन्हें बीजेपी वालों ने भेजा है। ये यह नहीं दिखाएंगे कि हमने क्या बोला। अगर यहां लड़ाई हुई तो ये यही दिखाएंगे कि कांग्रेसी आपस में भिड़े, इसलिए इस बात का खयाल रखना होगा। 



बीजेपी नेताओं को बताया बहरूपिया



पटेल ने बीजेपी और बीजेपी के नेताओं केा भेष बदलने वाला बहरूपिया करार दिया। पटेल बोले कि जैसे रावण ने सीता जी का अपहरण करने के लिए साधु का भेष धारण किया था। उसी तरह बीजेपी के नेता, ये भी भेरूपिया की तरह अपना भेष बदल रहे हैं सिर्फ बहुमत हासिल करने के लिए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सीधी पेशाबकांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, एनएसए की कार्रवाई को दी चुनौती, अदालत ने सरकार को जारी किया नोटिस



  • मामा और नाना पर निशाना?



    मीडिया ने जब सवाल किया कि कांग्रेस की गुटबाजी कैसे खत्म होगी तो पूर्व मंत्री ने बोला कि कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है। जबकि जावरा में तीन अलग-अलग मंच बने और अलग-अलग नेता जावरा से अपने आप की टिकट की दावेदारी करते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ बहरूपिया वाला बयान पर खास तौर पर किस पर इशारा था तो पूर्व मंत्री बोले मामा और नाना पर। 



    मीडिया को लेकर दिया विवादित बयान



    मीडिया को लेकर किए गए कटाक्ष पर जब उनसे सवाल किया गया तो कमलेश्वर पटेल बोले कि मीडियाकर्मी तो अच्छे हैं लेकिन मीडिया संस्थानों के मालिक ठीक खबर नहीं चलाते। वे वैसी ही खबर दिखाते हैं जैसी आजकल सब देख रहे हैं। पत्रकारों नहीं मीडिया संस्थान के मालिकों को कांग्रेस से दिक्कत है। 


    मीडिया पर उठाई उंगली बीजेपी नेताओं को बताया बहरूपिया कांग्रेस MLA कमलेश्वर पटेल कांग्रेस की गुटबाजी pointed finger at media told BJP leaders to be hypocrites Congress MLA Kamleshwar Patel Congress factionalism