Sehore. कभी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और कुबेरेश्वर धाम के पं प्रदीप मिश्रा पर टिप्पणी करने वाले सज्जन सिंह वर्मा एक बार फिर कुबेरेश्वर धाम को लेकर किए गए ट्वीट से चर्चा में हैं। इस बार सज्जन सिंह वर्मा सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और जर्जर सड़क को लेकर ट्वीट किया। यहां तक कि वर्मा ने सड़क का काम भी शुरु करवा दिया। हालांकि उनकी इस सियासत पर बीजेपी ने पलटवार किया है और उनके पुराने बयान याद दिलाए हैं।
ट्वीट में यह लिखा
सज्जन सिंह वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि शिवभक्तों की राह में गड्ढे और कीचड़ सहन नहीं! सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर ठेकेदारों और संसाधनों को मौके पर बुलाकर हाथों-हाथ सड़क का काम प्रारंभ किया। वर्मा ने यहां की 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने का फैसला किया है। फिलहाल सड़क की मरम्मत का काम शुरु करवाया है।
- यह भी पढ़ें
बीजेपी ने किया पलटवार
इधर सज्जन सिंह वर्मा के ट्वीट के बाद बीजेपी ने पलटवार किया। मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वर्मा का पुरान ट्वीट शेयर किया, जिसमें वे पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम पर टिप्पणी कर रहे थे। अग्रवाल ने लिखा कि धर्म विरोधियों से सावधान! जो पहले कुबेरेश्वर धाम को धर्म की दुकान और पं प्रदीप मिश्रा पर अनर्गल टिप्पणी कर उन्हें दुकानदार बता रहे थे। वे आज बहुरूपिये की तरह रूप बदलकर धाम जा रहे हैं।
पहले की थी यह टिप्पणी
सज्जन सिंह वर्मा ने कुछ माह पूर्व एक धार्मिक आयोजन के दौरान कहा था कि आजकल धर्म की दुकानें चल रही हैं। बागेश्वर धाम वाला बाबा और सीहोर में बड़े दुकानदार बैठे हैं, जो धर्म की बड़ी दुकान चला रहे हैं। हालांकि अपने बयान के बाद सज्जन ने दोनों संतों से मिलकर सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली थी।