शहडोल में पति ने सब्जी में डाले ज्यादा टमाटर तो पत्नी रूठकर मायके पहुंच गई, पुलिस कह रही शराब के नशे में मारपीट का मामला

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शहडोल में पति ने सब्जी में डाले ज्यादा टमाटर तो पत्नी रूठकर मायके पहुंच गई, पुलिस कह रही शराब के नशे में मारपीट का मामला

Shahdol. टमाटर के बढ़ते दामों ने आम आदमी का सिरदर्द और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। यह केवल रसोई के बजट को ही नहीं बिगाड़ रहा बल्कि महंगाई के कारण आम परिवारों में झगड़े की जड़ भी बनता जा रहा है। ताजा मामला शहडोल का है जहां एक ढाबा चलाने वाले पति ने सब्जी में एक टमाटर ज्यादा क्या डाल दिया तो पत्नी उससे नाराज हो गई। पति ने भी पलटकर बहस की तो पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा, पति ने मामले की शिकायत थाने में कर दी, अब पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिशें कर रही है। 



पति कह रहा विवाद केवल टमाटर का




इस मामले में थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि युवक ने थाने में आकर शिकायत दी कि उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ कहीं चली गई है। युवक से इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मैंने सब्जी बनाते वक्त एक टमाटर ज्यादा डाल दिया था, जिस पर वह गुस्सा होकर मुझसे लड़ने लगी। मैंने उसकी बातों का जवाब दिया तो वह गुस्से में बच्ची को लेकर घर छोड़कर चली गई है, पता लगाने पर पता चला कि वह अपनी बहन के यहां है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कर्ज से परेशान परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, दो बच्चों सहित पति-पत्नी की भी मौत



  • पुलिस कह रही केवल टमाटर का विवाद नहीं




    इधर पुलिस का कहना है कि शिकायत करने वाला युवक थोड़ा सनकी मिजाज का है। उससे नंबर लेकर जब महिला से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह नशे में मारपीट करता है। जिस कारण वह नाराज है। टमाटर की बात तो एक बहाना बस है। वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर आगबबूला हो जाता है। हालांकि पुलिस ने पति-पत्नी के बीच बातचीत भी कराई ताकि समझौता हो सके, जिस पर महिला ने बताया कि वह जल्दी ही घर लौट आएगी। 



    पति को भी दी समझाइश




    महिला से बातचीत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी कायम नहीं की है। अलबत्ता पति को भी कड़ी समझाइश दी गई है। साथ ही उसे नशा करके घर बर्बाद न करने की हिदायत दी गई। उसे यह भी बताया गया कि शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। जिसके बाद युवक किसी तरह माना और पत्नी को खुद जाकर घर लाने की बात कही है। 


    शहडोल न्यूज़ पुलिस तक जा पहुंचा मामला Shahdol News टमाटर पर लड़े पति-पत्नी टमाटर पर कलह the matter reached the police husband and wife fought over tomatoes Dispute over tomatoes