शपथ ग्रहण समारोह में कैमरे का फोकस भजनलाल शर्मा से ज्यादा वसुंधरा, शेखावत और गहलोत की तिकड़ी पर

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
शपथ ग्रहण समारोह में कैमरे का फोकस भजनलाल शर्मा से ज्यादा वसुंधरा, शेखावत और गहलोत की तिकड़ी पर

JAIPUR. राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण की थी। कार्यक्रम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में गहलोत और शेखावत मंच पर एक साथ नजर आए। और दोनों के बीच काफी हंसी-मजाक हुई। ऐसे में कैमरे का पूरा फोसक सीएम से ज्यादा गहलोत-शेखावत पर था। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर बातें कर रहे थे और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

शेखावत ने किया मंच पर हुए बातों का खुलासा

ऐसे में अब सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है, कि आखिर दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। अब इस बातचीत का खुलासा खुद गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया है। शेखावत रविवार को जोधपुर में थे। उन्होंने शहर की अजीत कॉलोनी में अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दोरान उन्होंने मंच पर हुई बात को भी शेयर किया। शेखावत ने बताया कि मैंने उनके राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा था, मुझे आपसे राजनीति की जादूगरी सीखनी है। इसके बाद ये भी तय हुआ कि दोनों चाय पर मिलेंगे।

मतभेद तो हो सकते हैं, मनभेद कभी नहीं होगा

पूर्व सीएम गहलोत और खुद के रिश्तों को लेकर शेखावत ने बताया कि मेरे और गहलोत के बीच वैचारिक मतभेद तो हो सकते हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान जब वे मुझसे मिले तो मैंने उनसे कहा था, राजनीतिक में आपका लगभग 50 साल का अनुभव रहा है और अब मुझे आपसे राजनीति की जादूगरी सीखनी है। इसलिए आपके साथ चाय पीने जरूर आऊंगा।

गरीब प्रतिदिन दीपावली महसूस करेगा

शेखावत ने प्रदेश में नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा- इस डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का गरीब प्रतिदिन दीपावली महसूस करेगा। राजस्थान में सीएम भजनलाल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा।

राजे के बीच क्या बातचीत हुई

वहीं बात करें वसुंधरा राजे की तो , इस बात की अभी तक शेखावत ने कोइ पुष्टि नहीं की है। शेखावत, गहलोत और राजे के बीच किस बात को लेकर चर्चा चल रही थी, ये सवाल अब भी लोगों के मन में बना हुआ है।

गजेंद्र शेखावत वसुंधरा राजे अशोक गहलोत राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा Ashok Gehlot शपथ ग्रहण समारोह Gajendra Shekhawat Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Vasundhara Raje Swearing-in ceremony