BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 67 साल बाद स्वतंत्रता दिवस परेड स्थल में बदलाव किया जा रहा है। जिसके तहत लाल परेड ग्राउंड पर होने वाली स्वतंत्रता दिवस की परेड अब अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) पर होगी। परेड का फॉर्मेट भी अब दिल्ली की राजपथ परेड की तरह होगा। इस बदलाव को अमल में लाने के लिए शुक्रवार (28 जुलाई) को अटल पथ पर जाकर परेड की प्लानिंग की गई। जिसके तहत बुलेवर्ड स्ट्रीट के किनारे खाली पड़ी जगह पर बड़ा मंच बनाया जाएगा। मंच के सामने वाली 45 मीटर x 1.6 किमी लंबी रोड के फुटपाथ पर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। राजपथ की तरह परेड में शामिल प्लाटून्स एक तरफ से आकर सलामी देते हुए आगे निकल जाएंगे।
1 नवंबर 1956 को लाल परेड ग्राउंड में हुई थी पहली परेड
स्वतंत्रता दिवस की पहली परेड लाल परेड ग्राउंड पर हुई थी। यह दिन 1 नवंबर 1956 था। इसी दिन अविभाजित मप्र का गठन हुआ था और मप्र के पहले गवर्नर डॉ. पट्टाभी सीतारमैया ने पहले सीएम पं. रविशंकर शुक्ल को शपथ दिलाई। इसके बाद अविभाजित मप्र की पहली परेड आयोजित हुई।
नए स्थल का अफसरों ने किया मुआयना, फॉर्मेट भी तय
परेड के नए स्थल और फॉर्मेट को लेकर अमल करने के लिए शुक्रवार को एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा, एडीजी एसएएफ साजिद फरीद शापू, कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र समेत कई अफसर अटल पथ पर पहुंचे। अफसरों ने तय किया कि परेड अब यहीं होगी।
परेड में इस तरह आया अंतर
- पहले - परेड में शामिल प्लाटून हाफ पैंट, बूट-पट्टी पहनकर वेरिट कैप पर हैकल (पंख) लगाती थी। कंधों पर थ्री नॉट थ्री राइफल रखी जाती थी।