इंदौर में आज भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा दूसरा टी20 मैच, कोहली 14 महीने बाद खेलेंगे टी20 मैच, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में आज भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा दूसरा टी20 मैच, कोहली 14 महीने बाद खेलेंगे टी20 मैच, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

BHOPAL. भारत-अफगानिस्तान के बीच आज (14 जनवरी) को होलकर स्टेडियम में होने वाले टी-20 सीरीज का दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे भारत और अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा।

कोहली की लंबे वक्त के बाद टी20 में वापसी

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे, लेकिन वह दूसरे टी20 में हिस्सा लेंगे। कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसमें कोहली एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। तब वह मुंबई से इंदौर के लिए रवाना हो रहे थे। इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा समेत अन्य खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए....

इंदौर में टीम भारत और अफगानिस्तान टी-20 मैच के ब्लैक में मिल रहे टिकट, क्राइम ब्रांच ने दो लाख रुपए के 86 टिकट किए बरामद

ये है भारत-अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान/मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, , अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, फजलहक फारुखी,करीम जन्नत, गुलबदीन नईब, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक।

यहां देखें मैच

भारत और अफगानिस्तान होने वाले इस मैच को आप लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देख सकते है। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।

होलकर स्टेडियम का पहले ये था नाम

इंदौर होलकर स्टेडियम 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला एक मल्टिपर्पस स्टेडियम है। स्टेडियम का निर्माण 1990 में हुआ था और इसका नाम पहले महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड था। 2010 में, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने इसका नाम बदलकर होलकर स्टेडियम कर दिया। वीरेंद्र सहवाग ने यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर 219 रन बनाया था। स्टेडियम में कई सुविधाएं हैं, जिनमें एक प्रेस बॉक्स, एक पैवेलियन और एक ड्रेसिंग रूम शामिल हैं। स्टेडियम में एक आधुनिक एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी है।

स्टेडियम ने कई महत्वपूर्ण क्रिकेट मैचों की मेजबानी की है, जिनमें शामिल हैं:

  • 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला
  • 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला
  • 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
India Vs Afghanistan India-Afghanistan match IND vs AFG 2nd T20I Match Preview IND vs AFG 2nd T20I IND vs AFG T20I स्पोर्ट्स न्यूज़ दूसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग-11 इंदौर में भिड़ेंगे भारत-अफगानिस्तान भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला Sports News IND Vs AFG Probable playing 11 Virat Kohli Team India probable playing-11 for the second T20 match