इंदौर के दो सिपाही 14 लाख लूट में शामिल, शिनाख्त के लिए थाने का पूरा स्टॉफ को खड़ा कराया, पहचान के बाद हुए गिरफ्तार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर के दो सिपाही 14 लाख लूट में शामिल, शिनाख्त के लिए थाने का पूरा स्टॉफ को खड़ा कराया, पहचान के बाद हुए गिरफ्तार

संजय गुप्ता, INDORE. एमपी अजब है…पुलिस गजब है। चोरी, लूट रोकने के लिए बनी मप्र की पुलिस खुद ही लुटेरी बन गई। पुलिस अधिकारियों ने 14 लाख की लूट में शामिल होने वाले सिपाहियों की शिनाख्त के लिए पूरे थाने के स्टाफ को कतारबद्ध खड़ा कराकर परेड़ कराई। पुष्टि होते ही चंदननगर थाने के दोनों सिपाहियों की तत्काल वर्दी उतरवाई और गिरफ्तार कर हवालात में डालवा दिया। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दोनों सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा। इसके लिए डीसीपी ने मामले की विभागीय जांच बैठा दी है।

अब सिपाहियों से सख्ती से पूछ के लिए रिमांड भी ले रही पुलिस

डीसीपी ने मामले की विभागीय जांच बैठा दी है। लूटे गए रुपए की बरामदगी के लिए दोनों सिपाहियों की रिमांड मांगी गई है। डीसीपी जोन-4 आरके सिंह के मुताबिक, चंदननगर थाने के सिपाही योगेश सिंह चौहान और दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। मामला 23 दिसंबर का है। इन दोनों सिपाहियों ने बस को रोका और चालक नरेंद्र तिवारी से 14 लाख रुपए से भरा पार्सल छीन लिया। दोनों ने चालक को धमकाते हुए कहा था कि पार्सल की जांच की जाएगी। इसके लिए पार्सल की थाने ले जाकर जब्ती दर्शाना है। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने रुपए आपस में बांट लिए।

वाहन चालक ने टीआई को आकर बताया पुलिस ने ही की लूट

पुलिस ने स्कीम-51 निवासी अंकित जैन की शिकायत पर बस चालक नरेंद्र तिवारी के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज करवाया था। अंकित के कर्मचारी भाविक ने पार्सल चालक नरेंद्र को दिया था। उसे यह पार्सल अहमदाबाद के कन्हैयालाल पटेल को सौंपना था। पार्सल नहीं पहुंचने पर अंकित ने चंदननगर थाने में चालक नरेंद्र तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मंगलवार को टीआइ इंद्रमणि पटेल ने बस चालक नरेंद्र तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कहा कि रुपए तो पुलिसवालों ने लूटे हैं। उसने दोनों पुलिसकर्मियों के नाम बताए। यह भी कहा कि वह तो अहमदाबाद पार्सल पहुंचाने जा रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने छीन लिया।

पूरे स्टाफ की शिनाख्त परेड

इस पर एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा थाने पहुंचे और पूरे स्टाफ की शिनाख्त परेड करवाई। चालक ने सिपाही दिनेश और योगेश को पहचान लिया। पुलिस ने महिला यात्री से भी पुष्टि की तो उसने कहा कि पुलिसकर्मियों ने करीब 20 मिनट तक बस की तलाशी ली थी। सख्ती करने पर सिपाही टूट गए और कहा कि गलती हो गई। कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने लूट की धारा लगाकर दोनों सिपाहियों की गिरफ्तारी करवा दी।

Stain on khaki in Indore MP News इंदौर में सिपाहियों ही ने की लूट इंदौर के दो सिपाही 14 लाख लूट में शामिल एमपी न्यूज इंदौर में लूट इंदौर में खाकी पर दाग Two constables of Indore involved in loot of Rs 14 lakh Only constables looted in Indore Loot in Indore