इंदौर के बिल्डर अरुण गोयल उर्फ मामा की दुबई पार्टी में एक सांध्य अखबार के मालिक, एक विधायक, कई डॉक्टर, लाइजनर और बिल्डर पहुंचे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर के बिल्डर अरुण गोयल उर्फ मामा की दुबई पार्टी में एक सांध्य अखबार के मालिक, एक विधायक, कई डॉक्टर, लाइजनर और बिल्डर पहुंचे

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के बड़े बिल्डर अरुण गोयल उर्फ मामा दुबई में नजरबंद है। बैंकों के करीब 25 करोड़ लोन के चलते दुबई में फंसे गोयल ने अपनी शादी की सालगिरह में कोई कोताही नहीं बरती और करोड़ों रुपए का खर्च कर लंबा-चौड़ा आयोजन किया। इसमें शामिल होने के लिए कई बड़े लोग 2 दिन पहले ही दुबई पहुंच गए थे।



कांग्रेस के एक विधायक भी पहुंचे



द सूत्र के पुख्ता सूत्रों के अनुसार इस शादी में कांग्रेस के एक विधायक भी पहुंचे हुए हैं। इसके साथ ही इंदौर के एक बड़े सांध्य दैनिक अखबार के मालिक, कई डॉक्टर, लाइजनर, बिल्डर भी वहां शामिल हुए हैं। दुबई के बैंकों का गोयल पर 25 करोड़ का बैंक लोन बकाया है। ये राशि वो लंबे समय से नहीं चुका रहा था। इसके चलते जब वो हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपने साथी पिंटू छाबड़ा और अन्य के साथ दुबई पहुंचा तो उसे दुबई पुलिस ने रोक लिया और पासपोर्ट जब्त कर लिया। अब वो पुलिस के साये में नजरबंद है। वहीं अब उसने सालगिरह मनाई है।



ये बड़े लोग हुए हैं शामिल



कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के साथ ही यहां पर लाइजनर संजय उर्फ गोलू पाटनी जिनका नाम दीपक मद्दा और सुरेंद्र संघवी के यहां ईडी छापे में लाइनजनिंग करने में आ रहा था, डॉ. मालपानी, डॉ. बसेर, गोपाल महेशवरी, लीलाधर महेशवरी, राजेंद्र मलानी सहित कई लोग शामिल हुए।



भूमाफिया दीपक मद्दा से इस तरह जुड़ा है गोयल



गोयल का वैसे अगरबत्ती का काम है. लेकिन मुख्य काम जमीनों के कारोबार से ही जुड़ा हुआ है। गोयल पिंटू छाबड़ा के साथ ही भूमाफिया दीपक मद्दा, सुरेंद्र संघवी सहित कई बड़े लोगों के साथ जुड़ने के अलावा कई राजनेताओं से भी जुड़ा हुआ है। इसी के चलते वो दबंगता से जमीन के खेल करता रहा है। भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसौदिया के साथ भी अरुण गोयल जुड़ा हुआ है। करतार गृह निर्माण सोसायटी के जमीन घोटाले में मद्दा के साथ इसका भी नाम है। आरोप है कि अरुण मामा ने ये जमीन शहर के कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा से सांठगांठ कर अपनी कंपनी में डाल ली है। सहकारिता विभाग के अनुसार करतार गृह निर्माण सहकारी साख संस्था के द्वारा गोपुर कॉलोनी का निर्माण किया जाना था, तब इस संस्था के संचालक मंडल में सत्यनारायण राठी, कैलाश मूंगड़, नटवर नागर, अरुण गोयल, पुखराज सोनी शामिल थे। बाद में सदस्यों को भूखंड नहीं देते हुए यहां से डेढ़ लाख वर्ग फीट जमीन अपनी कंपनी समता कंस्ट्रक्शन में डाल ली। ईडी में मद्दा से हुई पूछताछ में करतार संस्था और समता कंस्ट्रक्शन दोनों का नाम आया, जिसके बाद ये मामला भी ईडी की जांच में आ गया है।



पिंटू छाबड़ा के साथ कंपनी में डायरेक्टर है मामा



वहीं गोयल के साथ सी-21, सेंट्रल सहित अन्य मॉल के मालिक पिंटू छाबड़ा उर्फ गुरजीत सिंह छाबड़ा भी जुड़ा हुआ है। एक कंपनी cgwvedanta real estate में तो दोनों पार्टनर भी है। दोनों के लंबे और पुराने जमीन के सौदे रहे हैं। गोयल के नाम पर आधा दर्जन कंपनियां भी है जिसमें रजत इंटरप्राजेस, लॉर्ड अनंत डेवलपर्स, सन इन्वस्टमेंट एंड फायनसेंस, किर्लोस्कर वेंचर्स, सरफेस प्रिपेशन साल्यूशंस एंड टेक्नोलॉजी भी शामिल है।



ये खबर भी पढ़िए..



नकली बदली, असली आई, TheSootr की खबर के बाद सरकार ने बदली लाड़ली बहना की पाेस्टर वुमन



अब अस्पताल संचालकों से भी जुड़ा मामा



जमीन के कारोबार के बाद मामा कोविड के समय अस्पतालों में हो रहे मुनाफे के चलते इसमे भी घुस गया। बताया जाता है कि कई अस्पतालों में उसने इन्वेस्टमेंट किया है। इसी के चलते दुबई में उसकी सालगिरह में शामिल होने के लिए इंदौर के कई अस्पताल संचालकों को भी न्योता मिला हुआ है।


Indore builder Arun Goyal Arun Goyal party in Dubai wedding anniversary party 25 crore loan case Arun Goyal under house arrest in Dubai इंदौर का बिल्डर अरुण गोयल अरुण गोयल की दुबई में पार्टी शादी की सालगिरह की पार्टी 25 करोड़ के लोन का मामला अरुण गोयल दुबई में नजरबंद