इंदौर में धर्म बदलकर खुद को आर्मी जवान बताया किया लव जिहाद; केस दर्ज, पॉक्सो भी लगा, सोशल मीडिया पर भी दूसरे नाम से एकाउंट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में धर्म बदलकर खुद को आर्मी जवान बताया किया लव जिहाद; केस दर्ज, पॉक्सो भी लगा, सोशल मीडिया पर भी दूसरे नाम से एकाउंट

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीते दो सप्ताह में लव जिहाद के चार केस दर्ज हो चुके हैं। और लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं। रविवार 13 अगस्त की रात को एक आरोपी ने खुद का धर्म बदलकर और अपने आप को आर्मी जवान बताकर नाबालिग को फंसाया। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 



नाबालिग ने यह कराई शिकायत



इंदौर के एरोड्रम इलाके में 17 साल की नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आहत खान निवासी महू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं मे केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक साल पहले आरोपी आहत खान ने नाबालिग को अपना नाम विजय बताकर दोस्ती की। नाबालिग लड़की से पहचान होने के बाद आहत खान ने उसे खुद को बीटीएस आर्मी का जवान होने की बात कही। नाबालिग ने बताया कि दोस्ती के बाद वह मुझे एक बार अपनी चाची के घर ले गया। आहत खान ने अपनी चाची का नाम सिमी बताया। आहत ने युवती से शादी करने की इच्छा जताई और बाद में वह शादी के लिए दबाव बनाने लगा। यहां पीड़िता को उसके मुस्लिम होने की शंका हुई तो वह घर लौट आई।



हकीकत पता चलने पर मिलना छोड़ा तो बनाया दबाव



जब नाबालिग लड़की को शक हुआ कि युवक मुस्लिम है तो उसने युवक से मिलना छोड़ दिया। युवक उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। यहां कुछ लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी दे दी। आहत खान जिस बुलेट से आया था उस पर नंबर भी नहीं था। जब उससे बुलेट का नंबर और युवक का नाम पूछा तब उसने अपना असली नाम आहत खान बताया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता उसे पकड़कर थाने ले गए। आहत खान ने सोशल मीडिया पर भी विजय नाम से अकाउंट बनाया है। सोशल मीडिया पर वह खुद को आर्मी का जवान बताता है। इस वजह से पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी आहत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है।


Indore love jihad love jihad case Cheating by changing religion fake social media इंदौर लव जिहाद लव जिहाद मामला धर्म बदलकर धोखाधड़ी फर्जी सोशल मीडिया