इंदौर कलेक्टर ने दीवारों पर लिखवाई शासकीय भूमि होने की चेतावनी, इसकी खरीदी-बिक्री पर हो सकती है जेल; SDM-तहसीलदार के नंबर भी लिखे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर कलेक्टर ने दीवारों पर लिखवाई शासकीय भूमि होने की चेतावनी, इसकी खरीदी-बिक्री पर हो सकती है जेल; SDM-तहसीलदार के नंबर भी लिखे

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश में संभवत: पहली बार हुआ है कि कलेक्टर ने किसी सरकारी जमीन पर बने कब्जों, निर्माण की दीवारों पर लिखवा दिया गया हो कि ये सरकारी जमीन है। ये हुआ है इंदौर में, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने थाना एरोड्रम की एक शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर वहां बने निर्माण पर हर जगह पुतवाकर चेतावनी लिखवा दी है।



चेतावनी में क्या लिखा है?



चेतावनी में लिखा है कि सावधान, शासकीय भूमि, ग्राम छोटा बांगड़दा, भूमि सर्वे नंबर 332, रकबा 4.440 हेक्टेयर यह भूमि शासकीय है, यहां दलालों द्वारा प्लॉट बेचने का प्रयास  किया जा रहा है, यह भूमि क्रय नहीं करें, खरीदी करने पर जेल भी हो सकती है। एसडीएम मल्हारगंज विनोद राठौर 9977220506 और तहसीलदार शैवाल सिंह 9893922906 के यह नंबर भी डाले गए हैं। ताकि खरीदी-बिक्री पर कार्रवाई की जा सके और लोग सूचना दे सकें।



हर निर्माण पर करवा दी पुताई, लगवाए बोर्ड



ऐसा कलेक्टर ने एक दीवार पर नहीं कराया है, वहां लगभग हर दिख रही दीवार पर ये पुताई करते हुए संदेश लिखवा दिया गया है। साथ ही वहां निर्माणाधीन कई निर्माण पर बुलडोजर भी चलवा दिया गया है। साथ ही शासकीय भूमि होने के बड़े-बड़े बोर्ड भी वहां पर चस्पा कर दिए गए हैं।



थाने में भी कराई 12 लोगों के खिलाफ FIR



प्रशासन ने शासकीय भूमि ग्राम बांगड़दा सर्वे नंबर 332 रकबा 4.440 हेक्टेयर एवं अन्य शासकीय भूमि को अवैध रूप से विक्रय करने के मामले में जांच के बाद थाना एरोड्रम में FIR दर्ज कराई है। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम और डीसीपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर यहां अभी तक 18 मकान पर अतिक्रमण हटाया गया है। इससे 8 करोड़ 60 लाख की शासकीय भूमि मुक्त हुई है। अवैध रूप से शासकीय भूमि विक्रय करने के मामले में दलालों, विक्रेताओं एवं षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगो के खिलाफ पुलिस थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 389/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भा. द.वि. के तहत 12 आरोपियों के खिलाफ केस भी कराया गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार मानदेय मिलेगा, रिटायरमेंट के बाद सवा लाख रुपए देंगे, हेल्थ और दुर्घटना बीमा भी



ये हैं 12 आरोपी



जफर पिता अब्दुल, नितिन पिता मनोहरलाल जायसवाल, हासम पिता कासम, अजमेरी पिता कासम खान, पुरषोत्तम पिता छोटेलाल शर्मा, माधव पिता गिरधारी लाल लोहार, केशव उर्फ मामा तिवारी, भूपेश कुमार पिता सुरेश चंद, मनोज जायसवाल, पूजा जाट, विशाल उर्फ काकू, अनिल खेची।


Exercise to stop encroachment in Indore the collector has written warnings on the walls there will be jail for buying and selling land Collector Dr. Ilaiah Raja T इंदौर में कब्जा रोकने की कवायद कलेक्टर ने दीवारों पर लिखवाई चेतावनी भूमि खरीदी-बिक्री पर होगी जेल कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी