इंदौर में कांग्रेसियों पर एक और FIR, प्रियंका, कमलनाथ पर एफआईआर के विरोध में जला रहे थे सीएम का पुतला 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेसियों पर एक और FIR, प्रियंका, कमलनाथ पर एफआईआर के विरोध में जला रहे थे सीएम का पुतला 

संजय गुप्ता, INDORE.  इंदौर में प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ, अरुण यादव और अन्य पर हुई एफआईआर का विरोध करने पर कांग्रेसियों पर एक और केस हो गया है। थाना मल्हारगंज ने कांग्रेस के पदाधिकारियों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने पर प्रतिबंधात्मक धारा के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।



एफआईआर में यह लिखा है



जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सुरजीत सिंह चड्ढा, देवेंद्र यादव, मुकेश यादव, गिरीश जोशी, खुर्शीद मंजूसीर और अन्य साथियों ने बिना किसी पूर्व सूचना और मंजूरी के सार्वजनिक स्थल रामचंद्रनगर चौराहे पर रैली के रूप में प्रदर्शन किया। जिस दौरान ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। जिससे जनसामान्य को खतरा हो सकता था और यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस आयुक्त इंदौर के सार्वजनिक आदेश 14 जुलाई के आदेश का उल्लंघन किया गया।



इन पर हुआ केस दर्ज



प्रतिबंधात्मक धारा उल्लंघन पर धारा 188 के तहत देवेंद्र यादव, मुकेश यादव, गिरीश जोशी और खुर्शीद मंसूरी पर नामजद केस हुआ है। थाना मल्हरागंज में यह केस रविवार रात को दर्ज किया गया। 



कांग्रेस ने रविवार को किया था जगह-जगह प्रदर्शन



एमपी में 50 फीसदी कमीशन की सरकार को लेकर फर्जी पत्र ट्यूट करने के मामले में प्रियंका, कमलनाथ, अरुण यादव और अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को संयोगितागंज थाने में 420 और 469 धारा में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद ही रविवार को कांग्रेसी विरोध के लिए जगह-जगह मैदान में उतरे थे और रैली निकालकर पुतला दहन किया। वहीं राउ विधायक जीतू पटवारी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर हमला बोला और सबसे भ्रष्टतम सरकार और सीएम बताया।


Protests in Madhya Pradesh Indore protests MP CM effigy burnt in Indore case filed against Indore agitators मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन इंदौर विरोध प्रदर्शन इंदौर में एमपी सीएम पुतला जला इंदौर आंदोलनकारियों पर केस दर्ज