इंदौर संभागायुक्त पहुंचे एमवायएच, आठ डॉक्टर नहीं मिले, सभी को थमाए नोटिस, कई जगह मिली खामियां, सफाई भी नहीं 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर संभागायुक्त पहुंचे एमवायएच, आठ डॉक्टर नहीं मिले, सभी को थमाए नोटिस, कई जगह मिली खामियां, सफाई भी नहीं 

संजय गुप्ता, INDORE. नए संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने पद संभालते ही बुधवार, 2 अगस्त को सुबह नौ बजे एमवायएच अस्पताल में औचक निरीक्षण कर दिया। इस दौरान आठ डॉक्टरों की कुर्सियां खाली मिली और वह अनुपस्थित थे। इसके चलते डीन को निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी डॉक्टरों को नोटिस जारी हो। नदारद डॉक्टरों में डॉ. अंकित मेश्राम, डॉ. बी.पी पांडेय, डॉ. अभय पालीवाल, डॉ. प्रदीप कुर्मी, डॉ. पदमिनी चौहान, डॉ. पीयुष कुमार पचौलिया, डॉ. राजा गुलफाम शेख, डॉ. जुबिन सौनाने शामिल हैं। साथ ही उन्होंने अव्यवस्थाओं, सफाई, मरीजों की परेशानी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। 



डीन और अधीक्षक को सुधार के निर्देश



संभागायुक्त ने लापरवाहों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नई ओपीडी के एक-एक विभाग में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने डीन डॉ. संजय दीक्षित, अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर को व्यवस्थाओं में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। सबसे पहले उन्होंने मरीजों के लिए बनाई जा रही पर्ची के बारे में जानकारी काउंटर से ली। खामियां पाई जाने पर सुधार की बात कही। इसके बाद वह पहली मंजिल पर स्थित विभागों में पहुंचे, वहां पर उन्हें कई डॉक्टरों की कुर्सियां खाली मिलीं। ड्यूटी समय पर डॉक्टरों और प्रभारियों की अनुपस्थिति पर गंभीर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाएं शीघ्र सुधारें, लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी। मरीजों को परेशानी नहीं होना चाहिए। दूसरी मंजिल के नेत्र रोग विभाग, ईएनटी विभाग और श्वसन विभाग में पहुंचकर जायजा लिया। नेत्र रोग में कंप्यूटर खराब होने की जानकारी पर प्रभारी को डांट लगाई। इस दौरान मरीजों ने भी अपनी परेशानी उन्हें बताई। तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें...



हनी ट्रैप मामले में तीन साल बाद कोर्ट में सीडी पेश, एसआईटी की जांच पर उठ रहे सवाल, वजह- सीडी इस केस से संबधित ही नहीं



फिर पूरे अस्पताल का दौरा करूंगा 



संभागायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अभी सिर्फ ओपीडी को ही देख रहे हैं। बाद में पूरे अस्पताल का सघन दौरा करेंगे। सफाई और लिफ्ट व्यवस्था पर भी वे गंभीर दिखे, इसे दुरूस्त करने को कहा। उल्लेखनीय है कि अस्पातलों की हालत खराब है, एमटीएच अस्पातल में ऑपरेशन का धागा तक नहीं है, यह अस्पताल भी मेडिकल कॉलेज के अधीन ही आता है।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Indore commissioner visits MYH 8 doctors found missing from MYH commissioner gives notice to doctors इंदौर कमिश्नर का एमवायएच दौरा एमवायएच से नदारत मिले 8 डॉक्टर कमिश्नर ने डॉक्टरों को नोटिस दिया