इंदौर ईओडब्ल्यू ने 4.56 करोड़ के घोटाले में लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 42 अधिकारी और कर्मचारियों

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर ईओडब्ल्यू ने 4.56 करोड़ के घोटाले में लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 42 अधिकारी और कर्मचारियों

संजय गुप्ता, INDORE. आर्थिक पराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) इंदौर ने लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 42 अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ठेकेदारों पर केस दर्ज किया है। यह केस बड़वानी जिले में आंगनवाडी केंद्रों की मरम्मत, रिनोवेशन के लिए आई 4.56 करोड़ की राशि में घोटाले में दर्ज हुआ है।

इस तरह किया गया खेल

डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ठेकादरों सहित 42 पर भ्रष्टाचार एक्ट, धोखाधड़ी, गबन व कूटरचना की धाराओं में केस हुआ है। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा, द्वारा बड़वानी जिले को आईसीडीएस मिशन तहत 2013-14 में आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण काम के लिए 4.56 करोड़ रुपए मंजूर हुए। साथ ही अन्य शासकीय 105 भवनों के लिए भी 39 लाख से ज्यादा राशि मंजूर हुई। लेकिन मरम्मत काम कागजों पर ही दिखा दिए गए।

यह सभी अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदारों पर केस

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एके टूटेजा, कार्यपालन यांत्रिक जीपी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी विजयसिंह पंवार, उपयंत्री बीबी खरे, आरके बंदूके, सिमाब कुरैशी, अनिल मंडलोई, दिनेशचंद्र गंगराड़े, वरिष्ठ लेखा लिपिक मालसिंह चौहान, तकनीकी शाखा प्रभारी जामसिंह चौहान, अंकेक्षक जितेंद्र पटेल, अंकेक्षक दीपक अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण एसएस डाबर, कार्यपालन यंत्री केपी भालसे, सहायक यंत्री प्रभारी कार्यपालन यांत्री ग्रामीण यांत्रिकी सुनील बोदड़े, सहायक यंत्री सोमदत्त वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी अमर सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी सुनील खानबिलकर, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी तिलक अलावा, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी अनिल मंडलोई, उपयंत्री सुनील मंडलोई, उपयंत्री रेमसिंह परमार, उपयंत्री सतीश राणे, सहायक ग्रेड टू कासीराम संवेदी, मानत्रिकार एसके बहेलिया, सहायक मानचित्रकार तुलसीराम लारिया, सहायाक मानचित्रकार राधेशयाम बडोले, साहयक ग्रेड 3 कमल कुमार, डाटा एंट्री योगेश चुतर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा, मेसर्स कर्नल कंस्ट्रक्श्न के कर्नल शेख, अशोक शर्णा, प्रवीण सिसोदिया, जितेंद्र जमरे, शरद सिंह, राहुल सगर, नवल सिंह किराडे व अन्य आरोपी बनाए गए।

MP News एमपी न्यूज EOW Action Indore EOW Indore EOW public works scam Indore EOW public works scam worth crores case against 42 officers in Indore EOW Case against employees in Indore EOW इंदौर ईओडब्ल्यू इंदौर ईओडब्ल्यू का करोड़ों के घोटाले में लोक निर्माण ईओडब्ल्यू में 42 अधिकारी पर केस ईओडब्ल्यू में कर्मचारियों पर केस