संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर से करीब 40 किमी दूर धार जिले के गणेश घाट (मानपुर घाट) पर हुए एक्सीडेंट के बाद वाहनों में लगी आग में इंदौर के प्रसिद्ध उद्योगपित राकेश साहनी की मौत हो गई। वह नमाडा रिसोर्ट के मालिक थे। इंदौर में मगंलवार दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस घटना में उनका ड्राइवर घायल हुआ है।्र
कार का टाचर पंचर हुआ, बाहर खड़े थे ट्रक गिरा
साहनी के करीबियों ने बताया कि वह अपने रिसोर्ट से इंदौर की ओर आ रहे थे, तभी घाट पर उनकी कार का टायर पंचर हुआ। ड्राइवर टायर बदलने लगा। इसके लिए वह कार के बाहर आकर परिजनों से ही मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुए ट्राले ने कई वाहनों को टक्कर मारी, एक ट्रक को भी टक्कर मारी, जिसमें भूसा, खली भरी थी। वह आकर इनके ऊपर गिर गया और उसमें आग लग गई। जिसमें साहनी नीचे दब गए और मौत हो गई। ड्राइवर घटना में घायल हो गया।
उनकी भाभी की भी दुर्घटना में हुई थी मौत
राकेश साहनी के भाई जाकेश साहनी की पत्नी पिछले दिनों सिंगापुर में क्रूज से गिरकर मारी गई थी, उनका शव आज तक नहीं मिला है और अब राकेश साहनी की भी दुर्घटना में मौत हो गई। राकेश साहनी का ही खरगोन में नर्मदा के निकट नमाडा रिसोर्ट है। साहनी की नमाडा रिसोर्ट है। जो इस साल आई नर्मदा की बाढ़ में तहस नहस हो गया था। राकेश साहनी के भाई जाकेश साहनी अपनी पत्नी रीता के साथ सिंगापुर और मलेशिया घुमने के लिए गए थे। वे स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज क्रूज पर सवार पेनांग से सिंगापुर जा रहे थे, तभी उनकी पत्नी रीता लापता हो गई थी। सीसीटीवी फूटेज से पता चला था कि वह क्रूज में किनारे खड़ी थी और वहीं से गिर गई। काफी तलाश के बाद भी पत्नी का शव नहीं मिल पाया।
यह हादसा हुआ था गणेश घाट पर
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ था। घाट से उतर रहा बड़ा ट्राला ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित होकर , डिवाइडर कूद, घाट चढ़ने वाली लेन पर जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे 2 कार , 1 बाइक व 2 अन्य वाहन को, ब्रेक फेल ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते देखते कई वाहनों में भीषण आग लग गई। इस घटना में तीन की मौत की खबर है, जिसमें साहनी एक है। वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं।