संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के सबसे बड़े भूमाफिया में से एक रितेश उर्फ चंपू अजमेरा के बेटे आर्जव अजमेरा पर शुक्रवार (30 जून) को बाणगंगा थाने में जमीन घोटाले में हुई चार सौ बीसी (धोखाधड़ी) के केस में धाराएं बढ़ गई हैं। द सूत्र द्वारा यह मुद्दा प्रमुखता से उठाने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. इलैराराजा टी ने इसमें संज्ञान लिया और धाराएं बढ़ाने का पत्र थाना प्रभारी को भेजा गया। थाना प्रभारी बाणगंगा राजेंद्र सोनी ने कहा कि अभियोजन की राय लेकर इसमें धाराएं 467, 468 बढ़ा दी गई हैं। इसके पहले प्रशासन द्वारा दर्ज कराए गए केस में आर्जव, प्रसाद कानसे, पुनीत जैन और नारायण पर धारा 420 व 34 में केस हुआ था, जो जमानती धाराएं हैं। इस 15 करोड़ के जमीन घोटाले में कूटरचित दस्तावेज का उपयोग किया था, द सूत्र द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद अब यह धाराएं भी बढ़ाई गई है। इसमें दस साल की सजा होकर यह गैर जमानती है और इसमें गिरफ्तारी होगी।
उधर कार्रवाई की खबर लगते ही कोर्ट पहुंचे पिता-पुत्र
उधर चंपू अजमेरा और उसके बेटे आर्जव (उम्र 23 साल) द्वारा हाईकोर्ट इंदौर बैंच में याचिका दायर कर दी गई है। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान पक्ष रखा गया कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर परेशान करने के लिए अब उसी कॉलोनी कालिंदी गोल्ड के मामले में एक और नई एफआईआर की गई है। प्रशासन द्वारा समानांतर जांच चलाई जा रही है और मेरे बेटे (आर्जव) का कोई लेना-देना नहीं। अधिवक्ता द्वारा इसमें पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई। इस पर सरकारी वकील ने आपत्ति लेते हुए कहा कि यह नया मामला है और जांच के दौरान नई जानकारी सामने आने के बाद नए आरोपियों पर यह केस दायर हुआ है। हाई कोर्ट बेंच ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि पहले केस डायरी आने दीजिए, फिर सुनवाई करते हैं, अगली सुनवाई सोमवार (3 जुलाई) को करेंगे।
हाईकोर्ट में भूमाफिया को लेकर लगे थे 120 केस
हाईकोर्ट में कालिंदी, फिनिक्स और सैटेलाइट कॉलोनी को लेकर चल रहे 120 केस भी सुनवाई के लिए लगे थे। इसमें चंपू, सोनाली अजमेरा, योगिता अजमेरा, नीलेश अजमेरा, जितेंद्र धवन, चिराग शाह, महावीर जैन, निकुल कपासी, कैलाश चंद्र गर्ग, महेश वाधवानी, अरुण मंडवाल, रजत बोहरा, नितेश सहित कई पार्टी थे। हाई कोर्ट ने इन सभी केस को 9 अगस्त को एक साथ इसी से जुड़ी याचिकाओं के साथ जोड़ दिया है।
आर्जव चला गया जयपुर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आर्जव पर धाराएं बढ़ने की खबर लगने के बाद दो दिन पहले ही चंपू अजमेरा ने आर्जव को जयपुर रवाना कर दिया है। चंपू की फार्च्यूनर कार उसे जयपुर छोड़कर आई है। जानकारी के अनुसार, वहां अजमेरा परिवार नई कॉलोनी लाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें आर्जव के नाम पर भी लंबी-चौड़ी जमीन खरीदी गई है।