संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर सफाई में सातवें आसमान पर आ गया है। जी हां, देश में लगातार 6 बार सफाई में नंबर वन रहने वाले इंदौर को अब सातवीं बार भी ये खिताब मिलने जा रहा है। इसके लिए इंदौर को दिल्ली से न्योता आ गया है। 11 जनवरी दिल्ली में ये अवॉर्ड कार्यक्रम होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुद इसका खुलासा इंदौर में किया।
मप्र को नंबर वन का खिताब, महू बोर्ड ने भी मारी बाजी
विजयवर्गीय ने ये भी खुलासा किया कि मप्र को देश में सफाई में नंबर वन प्रदेश का खिताब मिला है। वहीं महू केंटोनमेंट बोर्ड को देश में सफाई में नंबर वन केंटोनमेंट बोर्ड का खिताब मिल रहा है। विजयवर्गीय ने कहा कि महापौर के नेतृत्व में इंदौर की जनता और हमारे सफाई मित्रों ने ये कारनामा करके दिखाया है और मैं सभी को बधाई देता हूं। अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली से न्योता आ गया है।
22 जनवरी को इंदौर में लगेंगे 1.11 करोड़ दीये
इंदौर में 22 जनवरी को राम मंदिर में रहे प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव का माहौल होगा। देश की तरह इंदौर में कुछ अलग करने का विचार किया है। इस मौके पर हमने 1.08 करोड़ दीये लगाने की तैयारी की है। हर घर में दीये लगेंगे। राउ विधायक मधु वर्मा ने ही अपनी विधानसभा में 25 लाख दीये लगाने की बात कही है। विजयवर्गीय ने कहा कि इस हिसाब से देखें तो इंदौर में 2 करोड़ दीये लगाए जाएंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य 1.11 करोड़ दीयों का है।
30 हजार बच्चे बनाएंगे राम के चित्र
विजयवर्गीय ने बताया कि इस मौके पर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी, जो भगवान राम को लेकर ही होगी। इसमें 30 हजार बच्चों के लिए तो अभी से सूचना आ गई है। ये संख्या और बढ़ेगी, जो एक रिकॉर्ड होगा। इसी तरह सभी के सुझाव आए हैं कि इस दिन पूरे इंदौर में रोशनी होगी, मंदिरों में पूजा होगी। ये सभी सुझाव इंदौर में सभी उद्योगपति, बुद्धिजीवियों और अन्य के साथ बैठक में आए थे। बैठक में विजयववर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा और सभी विधायक मौजूद थे।