/sootr/media/post_banners/54ba37f449936959454ef22acc0d0f56f090f5c2cdc19ebfc63627b16bf7d1db.jpg)
BHOPAL. बहरीन में आयोजित हुई एशियन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में इंदौर की सुरभि सांखला ने व्यक्तिगत इवेंट में रजत पदक जीता, जबकि एमएमए इंडिया की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। सुरभि इंदौर की पहली सीनियर महिला प्लेयर हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप में मेडल जीता है।
सुरभि ने सेमीफाइनल में पाक की काशनी को हराया
सुरभि ने पाकिस्तान की काशनी मारवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में पाक की काशनी ने अपनी फिजिक का फायदा उठाते हुए सुरभि के खिलाफ पंच और किक द्वारा पहले 2 राउंड में काफी बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे और अंतिम मुकाबले से पहले कोच विकास शर्मा के प्लान पर सुरभि ने अमल किया। और सुरभि ने अंतिम बाउट में पाक प्रतिद्वंदी को धराशायी कर दिया। इतना ही नहीं लगातार सटीक पंच मारकर समय से पूर्व फाइट खत्म कर दी और मुकाबला जीत लिया।
सुरभि को रजत पदक से करना पड़ा संतोष
सुरभि का फाइनल में मुकाबला पूर्व चैंपियन कजाकिस्तान की खिलाड़ी के साथ हुआ। जिसमें सुरभि को पराजय हाथ लगी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सुरभि प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है।
सुरभि के मेडल से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में खुशी
सुरभि की उपलब्धि पर सभी साथी खिलाड़ी एमएमए इण्डिया अध्यक्ष शरीफ बापू, केविन डेविड, प्रसाद गेटोंडे, शेख खालिद, अजीत सिगामनी और फाइट ऑफ नाइट्स और साक्षी सुरक्षा फाउंडेशन के सभी सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, संतोष चोपड़ा, नीतू शर्मा, चंदन सिंह बैस, अभिनव चौरसिया, अशोक बागड़ी, गजेंद्र शर्मा, राहुल व्यास, सौरभ अरोरा, एम.के फिटनेस के डायरेक्टर- रोहित जेठवा, कैफे सोशल मैगजीन फाउंडर प्रदीप जैन, सीनियर एडवोकेट अशोक चितले, सतीश मल्होत्रा, फर्जाना सरो, खुसरो निसार, हिमांशु अत्रिवल, विजय मदारिया, सूरज गुर्जर, ऋषभ पटेल, पुष्पेन्द्र बैरागी ने खुशी जाहिर की है।
कल भारत लौटेंगी सुरभि
सुरभि अपने कोच विकाश शर्मा के साथ सोमवार, 18 दिसंबर को शाम 4 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगी। जहां सभी खेल प्रेमी और साथी खिलाड़ी उनके स्वागत के लिए पहुंचेंगे।