इंदौर ने फिर किया देश में नाम रोशन, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में टॉप पर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर ने फिर किया देश में नाम रोशन, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में टॉप पर

BHOPAL/ INDORE. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की  जारी रैंकिंग ( 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर) में इंदौर 187 अंकों के साथ इंदौर टॉप पर रहा है, जबकि भोपाल को 5वां स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है। पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सफलता के लिए बधाई दी है।



देवास फिसला, पहले से 6वें स्थान पर पहुंचा



प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा ने बताया कि 3 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ देश में 6वां स्थान प्राप्त किया है। गत वर्ष देवास ने 200 में से 175.05 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। इंदौर को 200 में से 187, भोपाल को 181, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक हासिल हुए हैं।



आगरा को दूसरा स्थान



स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पांच में से दो पुरस्कार मध्यप्रदेश के खाते में गए हैं। इंदौर को पहला, आगरा को दूसरा, ठाणे को तीसरा, श्रीनगर को चौथा और भोपाल को 5वां स्थान मिला है।



ऐसे होता है मूल्यांकन



प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में 'प्राण' ऑनलाइन पोर्टल पर शहरों द्वारा भी स्व-मूल्यांकन किया जाता है। शहरों को ठोस अपशिष्ट, सड़क धूल, निर्माण और विध्वंस कचरे का प्रबंधन, वाहनों के उत्सर्जन पर नियंत्रण और औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में लागू की गई गतिविधियों और उपायों की रिपोर्ट देनी होती है।



इंदौर ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ये कार्य किए




  • सड़कों की मैकेनाइज्ड स्वीपिंग पद्धत्ति से निरंतर सफाई, जिससे धूल के कण वातावरण में मिलने से रोकने में मदद मिलती है।


  • निर्माण एवं विद्यवंश अपशिष्ट का संग्रहण और निपटान और परिवहन हेतु सभी वाहनों को तारपोलिन से ढककर ले जाना अनिवार्य किया।

  • सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ग्रीन नेट से कवर करना अनिवार्य किया।

  • पारंपरिक कोयले और लकड़ी से जलने वाले तंदूर पर नियंत्रण कर उनके स्वच्छ और ग्रीन ईंधन से परिवर्तित किया।

  • विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कि 'रेड लाइट on इंजन off' और 'भट्टी free मार्केट' का संचालन कर आमजन को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागृत किया।

  • निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को शहर सीमा में रात के समय आवागमन  के लिए प्रेरित किया गया।



  • मेयर ने इंदौरवासियों को दी बधाई



    मेयर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह  स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की जारी रैंकिंग में इंदौर के प्रथम स्थान  रहने पर इंदौरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और नागरिकों द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार में निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों में दिए गए सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार जताया है।


    Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Indore tops in Cleanliness Air Survey Cleanliness Air Survey 2023 इंदौर स्वच्छता वायु सर्वेक्षण में टॉप पर स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023