Mandsaur. सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को लुभाने लोग कुछ भी कर गुजरने को तत्पर रहते हैं। ऐसा ही एक नाम है डांसर तरुण नामदेव का। तरुण इंस्टाग्राम में काफी फेमस हैं उनके काफी ज्यादा तादाद में फॉलोअर्स भी हैं। लेकिन उन्होंने मंदसौर के विख्यात पशुपतिनाथ मंदिर में डांस करते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला था। भोला बाबा देदे नोट छापन की मशीन गाने पर किए गए इस डांस को उनके फॉलोअर्स ने पंसद तो किया लेकिन मंदिर के प्रति श्रद्धा रखने वालों ने इस पर नाराजगी भी जताई थी। लोगों ने इस कृत्य के लिए तरुण को सोशल मीडिया पर काफी बुरे कमेंट्स भी किए थे।
- यह भी पढ़ें
डांसर ने मांगी माफी
लोगों द्वारा हंगामा किए जाने और बुरे कमेंट्स मिलने के बाद डांसर तरुण नामदेव ने अब माफी मांग ली है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वे भगवान का आदर करते हैं और उनका इरादा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी नहीं था। उधर मंदिर की प्रबंध कमेटी डांसर तरुण नामदेव के इस वीडियो पर कार्रवाई का मन भी बना रही है। कमेटी का मानना है कि ऐसे लोगों को कड़ा संदेश नहीं दिया गया तो धार्मिक स्थान पर लोग ऐसे वीडियो बनाने की हरकतें बार-बार करेंगे।
महाकाल मंदिर का भी वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भी दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने बॉलीवुड के गानों पर डांस कर वीडियो बनाया था। यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। हैरानी की बात यह थी कि जिस गर्भगृह में मोबाइल पर प्रतिबंध है वहां इन महिला सुरक्षा कर्मियों ने वीडियो बनाया था। जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति उठाई थी।
दरअसल इन दिनों धार्मिक स्थलों पर गैरजरूरी क्रियाकलापों और दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आपत्तिजनक कृत्य किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मंदिर समीतियां अपने परिसर में ऐसी किसी भी हरकत पर सख्त रुख अपना रहे हैं। बीते दिनों नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर का मामला हो या फिर चंडी मंदिर में हुई हाल की घटना। ऐसे में सोशल मीडिया के क्रेजी आर्टिस्ट को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए। वरना वे मुश्किल में भी पड़ सकते हैं।