इंदौर में सीएम यादव की हिदायत- किसी तरह की वसूली, चंदाखोरी नहीं हो, आमजन को परेशान नहीं करें असामाजिक तत्व

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
इंदौर में सीएम यादव की हिदायत- किसी तरह की वसूली, चंदाखोरी नहीं हो, आमजन को परेशान नहीं करें असामाजिक तत्व

संजय गुप्ता, INDORE. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन से दिल्ली जाते समय इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए पहुंचे। यहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अन्य विधायकों के साथ पार्टी के अन्य नेताओं और प्रशासनिक अमले के साथ उन्होंने मुलाकात की। इस संक्षिप्त बैठक में उन्होंने साफ संदेश दे दिया कि काम इस तरह करना है कि किसी भी तरह की वसूली, चंदाखोरी इंदौर में नहीं हो। असामाजिक तत्व किसी भी तरह से आमजन को परेशान नहीं कर सकें। कानून-व्यवस्था पर पूरा जोर रहे। सीएम बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि वहां मंत्रिमंडल को लेकर नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

अभी रोड शो नहीं, समीक्षा बैठक भी नहीं लूंगा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने साफ कहा कि 25 दिसंबर का अभी संक्षिप्त ही कार्यक्रम रहेगा और रोड शो नहीं किया जाए। सीएम ने कहा कि पीएम भी वर्चुअल जुड़ेंगे और पूरा फोकस हुकमचंद मिल कार्यक्रम पर ही रखें, 30 साल पुराना मामला निपटा है। इसी तरह अन्य जो लंबित काम हो, जिसमें आम जन का मुद्दा हो, उनकी लिस्ट बनाएं और उन पर काम करें। सीएम ने कहा कि संभागीय समीक्षा बैठक बाद में लेंगे। उल्लेखनीय है कि पीएम ने सीएम के आग्रह को मानते हुए कार्यक्रम में जुडने की मंजूरी दे दी है।

बैठक में यह सभी नेता रहे मौजूद

बैठक में बीजेपी नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ ही विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला के साथ डॉ. निशांत खरे, प्रताप करोसिया, गोपी नेमा व अन्य उपस्थित थे। वहीं बैठक में कमिशनर माल सिंह भायडिया, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Bhopal News भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav Indore News सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज CM Mohan's instructions on law and order CM Mohan's instructions कानून-व्यवस्था पर सीएम मोहन के निर्देश सीएम मोहन की हिदायत