JAIPUR. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मणिपुर की घटना के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ को जोड़ने पर घोर आपत्ति जताई है। इसे लेकर सीएम ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कहा कि मणिपुर में जिस तरह महिलाओं का अपमान हुआ, उससे पूर देश की दुनियाभर में बेइज्जती हुई है। 77 दिन तक पीएम ने एक शब्द नहीं बोला। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया, फिर बोले। यह बात सीएम गहलोत ने शनिवार (22 जुलाई) को मीडिया से बातचीत में कही।
पीएम ने राजस्थान के स्वाभिमान के साथ चोट की
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम कह रहे हैं कि मणिपुर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था पर ध्यान रखें। अब बताइए कहां मणिपुर और कहां राजस्थान। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के स्वाभिमान के साथ चोट की है। वो (पीएम मोदी) कहत हैं 140 करोड़ जनता को शर्मसार होना पड़ रहा है। गहलोत ने कहा, 140 करोड़ जनता शर्मिंदा नहीं है, वह तो दुखी है, आपकी (पीएम मोदी) सरकार के कारनामों से, आपकी लापरवाही से। आपके गृहमंत्री औपचारिकता पूरी कर हो आए। केंद्र की सरकार के मंत्री देशभर में घूम रहे है, लेकिन मणिपुर की चिंता किसी को नहीं है।
ये भी पढ़ें...
मणिपुर में कांग्रेस सरकार होती तो क्या होता?
सीएम ने कहा कि मणिपुर मामले में पीएम ने चंद सेकंड में औपचारिकता करके बात को खत्म कर दिया। कम से कम मीटिंग करते। जानने का प्रयास करते वहां स्थिति कंट्रोल कैसे होगी। आप कर्नाटक घूम रहे हो। राजस्थान घूम रहे हो, छत्तीसगढ़ घूम रहे हो। देश के अंदर ऐसा मैंने पहली बार देखा है। जब एक राज्य जल रहा है और जिम्मेदार अन्य राज्यों में चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
मणिपुर जल रहा है और गृहमंत्री घूम रहे
सीएम ने कहा, मणिपुर में उनकी (बीजेपी) सरकार है। वहां अगर कांग्रेस सरकार होती तो आप कल्पना कीजिए क्या-क्या बोलते? वहां हालात को कंट्रोल करने की जगह गृह मंत्री चुनावी राज्यों में घूमते रहे। अगर एक राज्य में आग लग रही हो और आप कुछ नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार विफल रही। मुझे अफसोस है, मणिपुर जल रहा है, वहां हजारों लोग मारे गए हैं। फिर भी पीएम ने कुछ नहीं किया।