यात्रियों की फिर बढ़ी मुसीबत, 4-5 अगस्त को बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में होगा इंटरलॉकिंग का काम, जानें कौन- कौन सी ट्रेन रहेंगी कैंसिल

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
यात्रियों की फिर बढ़ी मुसीबत, 4-5 अगस्त को बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में होगा इंटरलॉकिंग का काम, जानें कौन- कौन सी ट्रेन रहेंगी कैंसिल

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही है। रेलवे ने विकास कार्यों के चलते एक बार फिर से बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। 4 और 5 अगस्त को बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन पर 18 घंटे काम चलेगा। जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे इस रूट के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाए रेलवे ने खेद जताया है।



अंतिम दौर में तीसरी लाइन का काम



रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जो अब अंतिम दौर में है, जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होना बाकी है। यह काम चार अगस्त की सुबह 9 बजे से पांच अगस्त को दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 18 घंटे चलने वाले इस काम के कारण कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 



ये गाड़ियां रहेगी रद्द




  • 1. 4 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।


  • 2. 4 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 3. 4 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 4. 5 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 5. 4 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 6. 5 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 7. 4 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।


  • बिलासपुर रेलवे न्यूज बिलासपुर-नागपुर सेक्शन ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान 4-5 अगस्त को इंटरलॉकिंग का काम बिलासपुर में फिर ट्रेन कैंसिल Bilaspur Railway News Bilaspur-Nagpur section Interlocking work on August 4-5 Train canceled again in Bilaspur passengers upset due to train cancellation