ग्वालियर में इंटरनेशनल रेसलर रानी ने सीएम शिवराज सिंह से लगाई इंसाफ की गुहार, पहली बार आईं मीडिया के सामने, बताई अपनी प्रताड़ना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में इंटरनेशनल रेसलर रानी ने सीएम शिवराज सिंह से लगाई इंसाफ की गुहार, पहली बार आईं मीडिया के सामने, बताई अपनी प्रताड़ना

GWALIOR. इंटरनेशनल रेसलर और ग्वालियर की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रानी राणा ने ससुराल वालों की प्रताड़ना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे मंगलवार, 8 अगस्त को पहली बार मीडिया के सामने आईं और अपनी आपबीती बताई। उन्होंने न्याय के लिए मामा शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री मप्र ) से गुहार लगाई है। इस मामले में रानी राणा के ससुराल वालों के खिलाफ रविवार, 6 अगस्त को मुरार थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है।



ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला



नेशनल मेडलिस्ट रानी राणा ने बताया कि मुरार में एमएच चौराहा स्थित ससुराल में उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। रानी के मुताबिक उनका पति प्रिंस राणा, सास सुमन राणा और ससुर अनिरुद्ध राणा उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था और 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। जब रानी राणा ने  मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो पति और सास-ससुर ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। और बाद में इन लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। 



ये भी पढ़ें...



इंदौर में गर्ल्स होस्टल वार्डन ने फर्जी डॉक्टर से इलाज, दूध और सब्जी खरीदकर फर्जी बिल लगाकर किया लाखों का खेल, सस्पेंड



तीन साल सही प्रताड़ना, अब सीएम मामा से इंसाफ की मांग



रानी ने बताया उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से साल 2020 में  प्रिंस राणा से शादी हुई थी। करीब तीन साल ससुराल वालों की प्रताड़ना सहन करने बाद, जब हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत की। रानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिन्हें बेटियां मामा कहकर संबोधित करती हैं उनसे मेरी मांग है कि मुझे इंसाफ दिलाएं। 



बच्चियों को प्रोत्साहित करने ही शहर में ठिकाना बनाया



जखौदा गांव की रहने वाली रानी राणा  को बचपन से ही पहलवानी करने का शौक रहा है। उन्होंने बताया कि  माता-पिता ने मुझे हर संभव प्रोत्साहन दिया जिसकी वजह से रेसलिंग में कई मेडल जीते हैं। उन्होंने बताया कि खेल और बच्चियों को प्रोत्साहन देने के लिए गांव छोड़कर शहर में ठिकाना बनाया। वर्तमान में रानी मुरार के सुरैयापुरा में रहती हैं।



नेशनल मेडलिस्ट हैं रानी राणा



कॉलेज के दिनों में मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी चैंपियन रह चुकीं रानी ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान महिला केसरी दंगल में दो बार खिताब हासिल किया। इसके अलावा कुश्ती में उन्होंने नेशनल रेसलर चैंपियनशिप में कई मेडल हासिल किए हैं। रानी की उपलब्धि को देखते हुए ही ग्वालियर जिला प्रशासन ने उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया। इस केस में एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि रानी राणा की शिकायत पर मुरार थाने में  एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी। 




 


Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार Wrestler Rani Rana Wrestler Rani alleges harassment Brand Ambassador Rani Rana रेसलर रानी राणा रेसलर रानी ने लगाए प्रताड़ना को आरोप ब्रांड एंबेसडर रानी राणा