ग्वालियर में इंटरनेशनल रेसलर को घर से निकाला, ससुराल वालों ने 5 लाख मांगे, पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में इंटरनेशनल रेसलर को घर से निकाला, ससुराल वालों ने 5 लाख मांगे, पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

GWALIOR. अंतरराष्ट्रीय रेसलर ग्वालियर में ससुरालियों से परेशान है। उसने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है। रेसलर रानी राणा ने पति पर पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया है। घटना दो महीने पुरानी 30 मई 2023 की बताई गई है। जांच के बाद रविवार, 6 अगस्त को पुलिस ने महिला रेसलर के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।




— TheSootr (@TheSootr) August 8, 2023



बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी है रानी



इंटरनेशनल रेसलर  रानी राणा (27) ग्वालियर के उपनगर मुरार सुरैयापुरा गली नंबर-2 की रहने वाली हैं। वे ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। रानी की शादी 16 फरवरी 2020 में मुरार के सुदामापुरी के रहने वाले प्रिंस राणा पुत्र अनिरुद्ध राणा से हुई थी। शादी में रानी के पिता ने 10 लाख रुपए नकदी के अलावा गहने और गृहस्थी का सामान दिया था।



publive-image



पति ने पांच लाख रुपए मांगे, विरोध करने पर की मारपीट



रेसलर रानी ने पुलिस शिकायत में कहा कि शादी के 6 महीने बाद से ही सुसराल में परेशान करना शुरू कर दिया गया था। पति प्रिंस ने मुझसे पांच लाख रुपए मायके से लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं जिम ट्रेनर हूं। नई जिम खोलने के लिए पैसे चाहिए। तुम मायके यह रुपए लेकर आओ। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। 



रिश्ता बचाने के लिए तीन साल से सह रही थी जुल्म



रानी ने शिकायत में कहा कि पति प्रिंस उसके माता-पिता के बारे में अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करता है। वह कहता है कि तू हमारे घर के लायक नहीं है। रानी का कहना है कि वह रिश्ते को बचाने के लिए तीन साल से जुल्म सहन कर रही थी।



पति को खेलने पर भी आपत्ति



पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा की शिकायत पर उनके पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। रानी ने बयान में बताया है कि उसके कुश्ती के लिए बाहर जाने पर भी पति आपत्ति करते हैं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।



रानी गोल्ड जीतने वाली एमपी की पहली महिला रेसलर है



ग्वालियर के जखारा गांव की पहलवान रानी राणा ने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। चार साल पहले अंडर-23 आयु वर्ग के 55 किलो कैटेगरी में रानी ने गोल्ड मेडल जीता था और वह यह सफलता हासिल करने वाली प्रदेश की पहली महिला पहलवान बनीं थी। इसके अलावा रानी ने महाराष्ट्र के शिरडी में अंडर-23 फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल वुमन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में भी मेडल जीते हैं। साल 2016 में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, 2017 सीनियर में ब्रांज, 2018 और 2019 में भी ब्रांज मेडल जीता। साल 2020 में भी रानी ने ब्रांज, सिल्वर और गोल्ड मेडल अपने नाम किए।


Gwalior News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर समाचार International wrestler thrown out of the house Rani Rana upset with in-laws in-laws asked for 5 lakhs इंटरनेशनल रेसलर को घर से निकाला रानी राणा ससुरालियों से परेशान ससुराल वालों ने मांगे 5 लाख मांगे