हनी ट्रैप कांड की जांच कर रही SIT के अध्यक्ष बने कटियार, केस में कई रसूखदारों के आपत्तिजनक वीडियो, 4 साल से चल रही जांच

author-image
BP Shrivastava
New Update
हनी ट्रैप कांड की जांच कर रही SIT के अध्यक्ष बने कटियार, केस में कई रसूखदारों के आपत्तिजनक वीडियो, 4 साल से चल रही जांच

BHOPAL. मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित हनी ट्रैप कांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) में अब 1992 बैच के आईपीएस आदर्श कटियार ( Adarsh Katiyar) की एंट्री हो गई है। उन्हें सरकार ने SIT का अध्यक्ष बनाया है। इस मामले में लम्बे समय से जांच चल रही है। एडीजी इंटेलिजेंस रह चुके कटियार को हनी ट्रैप केस सौंपने से सियासी हलचल मच गई है। कटियार अभी एडीजी टेलीकॉम हैं।

मामले में कई रसूखदारों के नाम

एसआईटी में उनकी टीम में बतौर सदस्य 2006 बैच की आईपीएस रुचिवर्धन मिश्रा (आईजी प्रशासन) और 2010 बैच के विनीत कपूर (डीआईजी पीएचक्यू) पूर्ववत रहेंगे। चार साल 3 महीने पहले सामने आए हनी ट्रैप कांड में कई रसूखदारों के आपत्तिजनक वीडियो होने का अंदेशा है। नवंबर 2023 को एसआईटी के अध्यक्ष और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वीके माहेश्वरी (एडीजी एसटीएफ रहे ) रिटायर हो गए। तब से अध्यक्ष का पद रिक्त था।

क्या है हनी ट्रैप कांड

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय 17 सितंबर, 2019 को इंदौर नगर निगम के तत्कालीन इंजीनियर हरभजन सिंह पलासिया पुलिस थाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जो बताया, उससे हनी ट्रैप की परतें खुलना शुरू हुईं। बकौल हरभजन सिंह पुलिस ने बताया कि महिलाएं उसे अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके तीन करोड़ रुपए मांग रही हैं। पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली भोपाल की एक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया, तब जाकर कई खुलासे हुए। गत 31 अक्टूबर 2020 को एसआईटी का गठन हो गया। कांग्रेस ने बाद में इसे लगातार सियासी मुद्दा भी बनाया।

MP News मध्यप्रदेश न्यूज एमपी का हनी ट्रैप कांड honey trap scandal in MP Adarsh Katiyar becomes chairman of SIT SIT investigating honey trap scandal IPS Adarsh Katiyar एसआईटी के अध्यक्ष बने आदर्श कटियार हनी ट्रैप कांड की जांच एसआईटी कर रही आईपीएस आदर्श कटियार