आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई समेत 8 सस्पेंड, IPS और IAS ने हाेटल में आधी रात काे किया था हंगामा

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई समेत 8 सस्पेंड, IPS और IAS  ने हाेटल में आधी रात काे किया था हंगामा

Ajmer.  अजमेर में एक होटल कर्मचारियों से मारपीट के मामले में मंगलवार रात सरकार ने एक आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई समेत 8 को निलंबित कर दिया। मामला हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज का है। होटल मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आईपीएस अफसर और उनके दोस्तों सहित कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके कर्मचारियों से मारपीट की है। मारपीट के दौरान दोनों अफसर नशे में थे।



मामला 11 जून की रात 2 बजे का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। इसके बाद देर रात सरकार ने दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया। आईएएस गिरधर अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्त थे। उनके भी इस मामले में शामिल होने की चर्चा थी।



पार्टी करने आए थे हाेटल



गगवाना हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज के मालिक महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि 11 जून को रात 2 बजे के करीब आईपीएस सुशील बिश्नोई अपने 4-5 साथियों के साथ प्राइवेट गाड़ी में होटल आए थे। यहां वे लाेग होटल के स्टाफ उमेश कुमार, महेंद्र गुर्जर व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट और गाली- गलौज करने लग गए। घटना की सूचना स्टाफ द्वारा मुझे दी गई। इसके बाद उन्होंने गेगल थाने को सूचना दी थी। सूचना पर एएसआई रुपाराम थाने के स्टाफ के साथ होटल पर आए। आईपीएस सुशील कुमार के साथ रेस्ट रूम में जाकर स्टाफ के साथ लाठी, हॉकी और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बाद में सभी वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत उनके द्वारा गेगल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



सीसीटीवी में कैद हुई वारदात



होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। होटल मालिक महेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस काे उपलब्ध करवाए हैं। सीसीटीवी में आईपीएस सुशील बिश्नोई और उनके मित्रों के साथ ही वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी हाथापाई और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।



राजपूत समाज में आक्रोश



होटल कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है। समाज के द्वारा मंगलवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को ज्ञापन दिया गया। समाज के लोगों ने मामले में आईपीएस सुशील बिश्नोई और अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।



एएसआई और दो कांस्टेबल सस्पेंड



अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने इस मामले में गेगल थाने के एएसआई रूपाराम, कॉन्स्टेबल गौतम और मुकेश यादव को लाइन हाजिर किया है।  साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है।


IPS SUSHIL VISHNOI RUCKUS IN AJMER अजमेर के हाेटल में हंगामा आईपीएस सुशील विश्नाेई राजपूत समाज का विराेध