कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर बोलीं दिव्या- पार्टी के प्रति निष्ठा सुप्रीम, परिवार की विरासत पर ही चलेंगी

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर बोलीं दिव्या- पार्टी के प्रति निष्ठा सुप्रीम, परिवार की विरासत पर ही चलेंगी

JODHPUR. राजस्थान में कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा को लेकर सवाल उठ रहे थे कि वह कांग्रेस छोड़ सकती हैं। क्योंकि, वह अपनी पार्टी से नाराज चल रहीं हैं। हालांकि, मीडिया से बात करते समय मदरेणा ने पार्टी छोड़ने की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि जब उनके परिवार ने विपरीत हालातों में पार्टी नहीं छोड़ी, तो वो क्यों छोड़ेंगी। वह कांग्रेस के प्रति दृढ़ हैं।

16वां विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहीं मदरेणा

ओसियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा ने कहा कि कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा सुप्रीम है। वह अपने परिवार से एक ही चिन्ह से 16वां विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहीं हैं। मदरेणा ने कहा कि वह अपने दादा के पथ पर चल रहीं हैं। उनके दादा ने 1998 में एक इंटरव्यू में कहा था कि पथ पर पांव नहीं, विश्वास चलता है। उन्होंने कहा कि वह भी इस बयान पर दृढ़ हैं। बता दें कि दिव्या मदरेणा के दादा परसराम मदेरणा एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे।

ये खबर भी पढ़ें...

आरपीएससी सदस्य केसरी सिंह की नियुक्ति पर सीएम गहलोत ने कहा मुझसे गलती हुई, चुनाव पर बोले- सब मिलकर लड़ेंगे

परिवार ने कभी पार्टी नहीं छोड़ी

मदरेणा ने कहा कि 1998 चुनाव में जीत के बाद भी उनके दादा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था, फिर भी उनके परिवार ने दल नहीं बदला था। यहां तक की साल 2003 में उनके पिता ने भी कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि उनके पिता को साल 2011 में जेल हुई थी, फिर भी उनकी मां ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। दिव्या ने कहा कि परिवार ने इतनी कठिन परस्थितियों में पार्टी नहीं छोड़ी थी, तो वह कैसे छोड़ सकती हैं।

ujjwal - 2023-10-14T095809.983.png

हनुमान बेनीवाल को मदरेणा की चुनौती

कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के उनके क्षेत्र में आकर सभा करने पर कहा कि इस क्षेत्र पर इसका कोई असर नहीं होगा। दिव्या ने बेनीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपना प्रत्याशी उनके सामने उतारे। जो कि वो उतारेंगे नहीं, फिर कहेंगे कि मां-बेटी उनके पास रोने आई थीं। दिव्या मदरेणा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गडकरी सिर्फ चाय पिलाकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार तो 75 सालों से यही कर रहा है। गडकरी अब जाकर ये कर रहे हैं।

गहलोत सरकार पर बरसीं थी दिव्या

राजस्थान में एक परिवार के सामूहिक हत्याकांड पर दिव्या मदरेणा ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि 'मैं क्या बताऊं। मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इस मामले में सरकार दोषी है।

कौन हैं दिव्या मदरेणा

कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा राजस्थान विधानसभा में ओसियां क्षेत्र से विधायक हैं। वह वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पोती और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का बेटी हैं। दिव्या की मां भी कांग्रेस से ताल्लुक रखतीं हैं। वह फिलहाल जोधपुर जिला प्रमुख हैं। मदेरणा ने 2018 में जोधपुर से राजस्थान विधान सभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। दिव्या एक बहुत ही बेबाक नेता में गिनी जाती हैं। वे कई बार अपनी ही पार्टी पर बरस जाती हैं।

Congress MLA Divya Madrena will Divya Madrena leave Congress why is Divya Madrena angry with Gehlot government Divya Madrena refuses to leave Congress clash between Divya Madrena and Hanuman Beniwal कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा क्या कांग्रेस छोड़ेंगी दिव्या मदरेणा गहलोत सरकार से क्यों नारज हैं दिव्या मदरेणा दिव्या मदरेणा ने कांग्रेस छोड़ने से इंकार किया दिव्या मदरेणा और हनुमान बेनीवाल की टक्कर