/sootr/media/post_banners/7f24bff45aaebf139e543ce0edcd6d343a726e639fb717fcc06d247a02184f70.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की स्टील पॉवर कारोबार से जुड़े सिंघल ग्रुप के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। आयकर अफसर अब डेटा बैकअप और स्टॉक वेरिफिकेशन के साथ-साथ निवेश का आंकलन करने में जुटे हैं। छापे की कार्रवाई 8 ठिकानों पर जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि 10 जून, शनिवार देर रात या 11 जून, रविवार तक कार्रवाई पूरी हो सकती है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से अब तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया।
कम्प्यूटर डेटा और हिसाब-किताब में जुटे अफसर
आयकर विभाग मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के अफसर सिंघल समूह के कार्यालय, कार्पोरेट ऑफिस और फैक्ट्री में लगे कम्प्यूटर्स के रिकार्ड का बैकअप लेने में जुटे हैं। इसके साथ ही फैक्ट्री में उपलब्ध कच्चा माल, तैयार माल के स्टाक का वेरिफिकेशन करने की तैयारी भी कर रहे हैं। ग्रुप की रायगढ़ स्थित फैक्ट्री सिंघल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, श्री श्याम इस्पात (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सालासर स्टील एंड पावर और सिंघल एनर्जी के साथ अन्य कम्पनियों के प्लांट में उपलब्ध कच्चे माल, का वैल्वूएशन कराने के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। इसके साथ ही एक टीम ग्रुप के दफ्तरों और प्लांट में लगे कम्प्यूटर्स का बैकअप लेने में जुटे है। इस रिकार्ड और बुक्स के रिकार्ड्स का मिलान कर ही गड़बड़ियों का आंकलन किया जाएगा। अब तक जांच में कांट्रेक्ट से संबंधित कुछ गड़बड़ियां भी सामने आई हैं।
यह खबर भी पढ़ें...
7 जून (बुधवार) सुबह आयकर अन्वेषण की टीमों ने रायपुर, रायगढ़ और कोलकाता के 22 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी, इनमें आठ ठिकानों में संचालकों के आवास, कार्पोरेट आफिस तथा सेल्स आफिस शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नए वित्तीय साल की पहली बड़ी कार्रवाई में एमपी-सीजी के 150 आयकर अफसरों की टीम जुटी हुई है।